Stock Market: 2 दिन की भारी गिरावट के बाद संभल रहे घरेलू बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में कर रहे ट्रेड

Stock Market Opening, September 22: शेयर मार्केट (Share Market) में लगातार 2 दिन की भारी गिरावट के बाद में आज बाजार में हल्की रिकवरी देखने को मिल रही है. आज सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) हरे निशान में दिखाई दे रहे हैं. सेंसेक्स करीब 40.76 अंकों की बढ़त के साथ 66,218.28 के लेवल पर है. इसके अलावा निफ्टी 19700 के ऊपर दिखाई दे रही है. 

आपको बता दें बाजार में 2 दिन की गिरावट के बाद में निफ्टी और सेंसेक्स दोनों में ही बड़ी गिरावट आ गई. निफ्टी 20,000 के लेवल के ऊपर कारोबार कर रही थी. वहीं, आज निफ्टी 19700 के करीब है. 

ग्लोबल मार्केट में बिकवाली जारी

ग्लोबल मार्केट की बात की जाए तो इनमें आज भी भारी गिरावट दिख रही है. अमेरिकी इंडेक्स नैस्डैक रातों-रात में 1.8 फीसदी फिसल गया है. इसके अलावा डाओ जोंस में भी बड़ी गिरावट रही है. एस 10-वर्षीय ट्रेजरी की पैदावार 16 साल के नए रिकॉर्ड लेवल पर 4.5 फीसदी पर पहुंच गई है. 

किन कंपनियों के शेयरों में हो रही है खरीदारी?

सेंसेक्स के हरे निशान में ट्रेड करने वाले स्टॉक्स में एसबीआई सबसे ऊपर है. स्टेट बैंक का शेयर आज 1.4 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे है. इसके अलावा बजाज फिनसर्व, एमएंडएम, मारुति, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, एलटी, कोटक बैंक, जेएसडब्लू स्टील, रिलायंस, टाटा मोटर्स और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में खरीदारी हो रही है. 

किन स्टॉक्स में हो रही है बिकवाली?

इसके अलावा आज जिन शेयरों में बिकवाली हो रही है उस लिस्ट में विप्रो, पावर ग्रिड, सन फार्मा, टाइटन, टाटा स्टील, एचसीएल टेक, इंफोसिस, अल्ट्रा केमिकल, एनटीपीसी, आईटीसी, नेस्ले इंडिया, टीसीएस, एशियन पेंट्स समेत कई स्टॉक्स है. इन शेयरों में आज भी बिकावाली हावी है. 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *