नई दिल्ली:
Stock Market Opening Today: कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन (शुक्रवार) भारत शेयर बाजार की शुरूआत धमाकेदार हुई. बाजार खुलते ही सेंसेक्स में 608 अंकों का भारी उछाल देखने को मिला. इसी के साथ ये 72329 अंक के स्तर पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी में 163 अंकों की बढ़त दर्ज की गई. शेयर बाजार में ये उछाल आईटी कंपनियों के शेयरों में हो रही बढ़त के चलते देखने को मिल रहा है. बीएसई सेंसेक्स 426 अंकों के उछाल के साथ 72148 अंक पर ओपन हुआ.
ये भी पढ़ें: Bank Sakhi बन प्रतिमाह 35,000 रुपए तक कमा रही महिलाएं, जानें क्या है सरकारी स्कीम
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी में 126 अंक की बढ़त देखी गई और ये चढ़कर 21773 के लेवल पर पहुंच गया. बता दें कि शुक्रवार को सेंसेक्स-निफ्टी पर देश की दो प्रमुख आईटी कंपनियों टीसएस और इन्फोसिस के तीमाही नतीजों का असर देखा जा सकता है. जिसके चलते निवेशक इन दोनों कंपनियों के शेयर में जमकर खरीददारी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: West Bengal: ईडी ने पश्चिम बंगाल में फिर की छापेमारी, ममता सरकार के दो मंत्रियों के घर मारी रेड
सुबह 9:15 बजे बाजार खुलते ही सेंसेक्स में इन्फोसिस के शेयरों में 4 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला. इसके बाद ये बढ़कर 1556 रुपये पर पहुंच गया. जबकि टीसीएस के शेयरों में तिमाही नतीजों के बाद 2.80 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई और ये चढ़कर 3841 के स्तर पर पहुंच गया. इन दो प्रमुख आईटी कंपनियों के साथ-साथ विप्रो, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक के शेयर में भी भारी उछाल देखा गया.
ये भी पढ़ें: Ram Mandir: पीएम मोदी ने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले शुरु किया 11 दिन का विशेष अनुष्ठान, दिया ये खास संदेश
वहीं सुबह दस बजकर 10 मिनट पर सेंसेक्स 608 अंक चढ़कर 72329 अंक के स्तर पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी में 163 अंकों के उछाल के साथ 21811 अंक पर पहुंच गया. निफ्टी टॉप गेनर में इन्फोसिस के शेयर 7.54 फीसदी उछाल के साथ 1606.80 रुपये पर पहुंच गए. जबकि विप्रो के शेयरों में में 4.46 फीसद की तेजी दर्ज की गई. उधर टेक महिंद्रा के शेयर 4.45 और टीसीएस के शेयरों में 4.00 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला. जबकि एलटीआईएम के शेयरों में 3.54 फीसद की बढ़त दर्ज की गई.