Stock Market: सेंसेक्स और निफ्टी ने फिर लगाई छलांग, Sensex पहली बार 70000 के पार

Stock Market (Photo Credit: Social Media)
नई दिल्ली:
Stock Market Open Today: शेयर बाजार आज (11 दिसंबर) एक बार फिर बढ़त के साथ ओपन हुआ. इसी के साथ बीएसई सेंसेक्स पहली बार 70000 के पार पहुंच गया. अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते भारतीय बाजार में तेजी बनी हुई है. सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 100.3 अंक चढ़कर 69,925.63 अंकों पर ओपन हुआ. जबकि एनएसई निफ्टी 50 चार अंक की बढ़त के साथ 20965.3 के अंक पर खुला. बाजार खुलन के बाद सेंसेक्स पहली बार 70,048 और निफ्टी ने 21,019 के लेवल पर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया.
बता दें कि बाजार को आज IT, FMCG और बैंकिंग सेक्टर में खरीदारी से सपोर्ट मिल रहा है. शेयर बाजार में निफ्टी में इंडसइंड बैंक, कोल इंडिया और ONGC एक-एक फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ टॉप गेनर हैं. जबकि डॉ रेड्डीज के शेयर में पांच फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. बता दें कि पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को BSE सेंसेक्स 303 अंक चढ़कर 69,825 पर बंद हुआ था.
First Published : 11 Dec 2023, 10:53:36 AM