Stock Market: तीन राज्यों में बीजेपी की जीत के बाद 800 अंक चढ़कर खुला सेंसेक्स, निफ्टी 20,500 के पार

Stock Market (Photo Credit: Social Media)
नई दिल्ली:
Stock Market Update: तीन राज्यों में बीजेपी की बंपर जीत का असर सोमवार को शेयर बाजार में भी देखने को मिला. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद आज (सोमवार) सुबह सेंसेक्स 800 अंक से अधिक की बढ़ोतरी के साथ 68,000 से ऊपर अपने अब तक के सबसे उच्च स्तर पर ओपन हुआ, वहीं निफ्टी 50 ने भी एक फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी के साथ आज कारोबार शुरू किया. इसके बाद ये बढ़कर 20,550 की ऊंचाई पर पहुंच गया. शेयर बाजार में भी 2024 के आम चुनावों में मोदी सरकार की वापसी की संभावना को देखते हुए खुशी की लहर है. चार में से तीन राज्यों में बीजेपी को उम्मीद से ज्यादा फायदा हुआ है. इसलिए आगामा लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलने की संभावना जताई जा रही है.
First Published : 04 Dec 2023, 09:55:21 AM