Stock Market आज फ्लैट लेवल पर हुआ बंद, बैंकिंग शेयरों में रही खरीदारी

Stock Market Today, 23 Noember: शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव जारी है. आज के कारोबार के बाद में सेंसेक्स और निफ्टी फ्लैट लेवल पर क्लोज हुए हैं. वीकली एक्सपायरी के दिन  सेंसेक्स 5.43 अंक यानी 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 66,017.81 के लेवल पर क्लोज हुआ है. कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 66,235.24 अंक तक गया जबकि नीचे में 65,980.50 अंक तक आया. इसके अलावा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 9.85 अंक यानी 0.05 प्रतिशत फिसलकर 19,802 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स की कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फाइनेंस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एनटीपीसी, इन्फोसिस, टाइटन और एशियन पेंट्स प्रमुख रूप से नुकसान में रहीं. वहीं, दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, भारती एयरटेल, विप्रो, HDFC Bank और टाटा स्टील शामिल हैं.

क्या है एक्सपर्ट की राय?

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा है कि मुख्य सूचकांकों में सीमित दायरे में गतिविधियां देखने को मिलीं. बाजार को निफ्टी के 19,800 के स्तर से ऊपर जाने के लिये नये संकेतकों का इंतजार है. हालांकि, अधिक शेयरों पर आधारित अन्य सूचकांकों (बीएसई स्मॉलकैप और मिडकैप) में स्थिति मजबूत है. 

स्मॉलकैप-मिडकैप इंडेक्स में रही खरीदारी

‘मिड कैप’ और ‘स्मॉल कैप’ सूचकांक में शामिल शेयरों में तेज खरीदारी देखने को मिली. इसका कारण यह है कि हाल में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वाले ऐसे शेयरों को निवेशक तरजीह दे रहे हैं. उन्होंने कहा है कि बाजार में व्यापक स्तर पर जो सुधार है, उसका कारण कच्चे तेल के दाम में नरमी और अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में कमी है.

ग्लोबल मार्केट का कैसा रहा हाल?

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में हल्की तेजी रही। अमेरिकी बाजार बुधवार को बढ़त में रहे थे.

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80.73 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 306.56 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे. बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 92.47 अंक और निफ्टी 28.45 अंक की बढ़त में रहे थे.

इनपुट – भाषा एजेंसी 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *