STET पास कराने के लिए मांग रहे रुपये! अभ्यर्थियों को किए फोन, सुनिए रिकॉर्डिंग

सच्चिदानंद/पटना. ”हेलो… आप विकास कुमार बोल रहे हैं? जी आप कौन? हम पटना के बिहार बोर्ड ऑफिस से बोल रहे हैं. आपका एसटीईटी परीक्षा में नंबर कम है, अगर बढ़ाना है तो जल्दी से 5000 रुपये भेजिए, नहीं तो आपको फेल कर दिया जाएगा.” ये उस कॉल की बातचीत के अंश हैं, जो इन दिनों लगातार STET अभ्यर्थियों को की जा रही है. ऐसे अभ्यर्थियों को कॉल करके ज्यादा नंबर दिलवाने और पास करवाने के लिए पैसों की मांग की मांग की जा रही है.

ऐसी ही एक कॉल अररिया निवासी विकास कुमार को आई. विकास कुमार जैसे कई अभ्यर्थी हैं, जिनको इस तरह की कॉल आ चुकी है और नंबर बढ़ाने के लिए पैसों की मांग की जा रही है. हालांकि, अभी तक इस बारे में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से कोई आधिकारिक सफाई नहीं आई है. लेकिन, शुरुआत में यह मामला अभ्यर्थियों से ठगी की ओर इशारा कर रहा है.

कॉल करके क्या बोल रहे हैं ठग
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से एसटीईटी 2023 के लिए लिखित परीक्षा पिछले दिनों ही ली गई. फिलहाल, सभी विषयों की आंसर-की जारी की जा चुकी है. इसी बीच अभ्यर्थियों को एक अनजान नंबर से कॉल आ रही है, जिसमें नाम सहित रोल नंबर बताते हुए उनको पास कराने के बदले रुपये की मांग की जा रही है. पढ़िए ठग और बातचीत के कुछ अंश.

ठग: हेलो विकास जी बोल रहे हैं?
छात्र: जी, आप कौन?

ठग: हम बिहार बोर्ड के ऑफिस से बोल रहे हैं. आप STET 2023 की परीक्षा दिए थे. आपका नंबर कम है. नंबर बढ़वाना चाहते हैं 5000 रुपये भेज दीजिए जल्दी.
छात्र: रिजल्ट आने के बाद दे देंगे सर, अभी नहीं है.

ठग: रिजल्ट आने के बाद नहीं, दो से तीन घंटे का समय डिपार्टमेंट की तरफ से दिया जाएगा. पैसे भेजकर हमको कॉल कर दीजिएगा. नंबर बढ़ा देगें.
छात्र: सर अभी नहीं है मेरे पास पैसे, बाद में लीजिएगा.

ठग: (चिल्लाते हुए) एक साल बैठना पड़ जाएगा. फेल कर देंगें तो, पास करना है तो जल्दी पैसे भेजो.
छात्र: सर आप सचिवालय से कॉल कर रहे हैं.

ठग: नहीं नहीं, पटना बोर्ड ऑफिस से बात कर रहे हैं. दीपक कुमार. सुनिए जल्दी करवाइए नहीं तो रिजेक्ट कर दिया जाएगा.
छात्र: सर, अभी कहां से करें अरेंज है ही नहीं.

ठग: ( चिल्लाते हुए) 2-3 घंटे के अंदर कंफर्म करिए, नहीं तो आपका रिजल्ट रिजेक्ट कर देंगें और दीजिएगा अगले साल फिर से एग्जाम. फोन कट जाता है.

अभ्यर्थियों का डाटा कैसे हुआ लीक
छात्रों के हित में लगातार संघर्ष करने वाले राष्ट्रीय छात्र एकता मंच के अध्यक्ष छात्र नेता दिलीप कुमार का कहना है कि अभ्यर्थियों को फोन करके अभ्यर्थियों का रोल नंबर, पिता का नाम, उनका पता, उनका परीक्षा केंद्र यानी वह सब कुछ बताया जा रहा है, जिस डाटा का उपयोग STET परीक्षा में किया गया है. उन अभ्यर्थियों से परीक्षा में उपयोग किया गया सारा डाटा बताकर परीक्षा पास कराने के बदले रुपये की मांग की जा रही है.

लाख रुपये तक मांगे गए
आगे कहा, किसी से 50 हजार, किसी से 75 हजार तो किसी से एक लाख रुपये की मांग की जा रही है. पैसा नहीं, देने पर इस परीक्षा में फेल करने की धमकी तक दी जा रही है. ऐसे में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पर भी बड़ा सवाल उठ रहा है. अंदेशा है कि इसमें समिति के अधिकारी की मिलीभगत तो नहीं है. फिलहाल इस पूरे मसले पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के स्पष्टीकरण का अभ्यर्थियों को इंतजार है.

Tags: Bseb, Fraud, Local18, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *