STEM में बैचलर करने वाली छात्राओं को इस स्कॉलरशिप से मिलेंगे इतने रुपए, जानिए क्या है पूरी डिटेल्स

STEM सब्जेक्ट से बैचलर करने वाली छात्राओं के लिए ओकनॉर्थ के जरिए ओकनॉर्थ STEM स्कॉलरशिप कार्यक्रम शुरू किया गया है। छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए मदद की जाती है। यह योजना सिर्फ लड़कियों के लिए है।

उच्च शिक्षा को भारत में बहुत महत्व दिया जा रहा है। छात्रों की पढ़ाई पर किसी तरह का असर न पड़े इसके लिए कई तरह के प्रोग्राम और स्कॉलरशिप चलाए जा रहे हैं। यह स्कॉलरशिप योजना न सिर्फ केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं, बल्कि कई बड़ी कंपनियों द्वारा भी सहायता की जा रही है। बता दें कि कई बड़ी कंपनियां स्टूडेंट को उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता दे रही हैं। इसके लिए कई स्कॉलरशिप प्रोग्राम शुरू किए गए हैं। अगर आप भी उच्च शिक्षा लेना चाहते हैं तो आप भी इन स्कॉलरशिप का लाभ उठा सकते हैं। समय रहते छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

उच्च शिक्षा के लिए मदद

कक्षा 12वीं करने के बाद STEM विषयों में बैचलर की कर रही वंचित छात्राओं के लिए ओकनॉर्थ के जरिए ओकनॉर्थ STEM स्कॉलरशिप कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। इस स्कॉलरशिप के जरिए छात्राओं को उच्च शिक्षा में सहायता दी जा जाती है। इसमें छात्राओं को एकसाथ 30 हजार रुपए का अमाउंट दिया जाता है। जिससे कि छात्राएं अपनी पढ़ाई को बिना रुकावट पूरा कर सकें। बता दें कि ओकनार्थ इंडिया एक फिनटेक व्यवसाय के तौर पर है। जो सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लोगों को आर्थिक और रोजगार वृद्धि में सबसे अधिक योगदान करने वाले में से है। 

एलिजिबिलिटी

ओकनॉर्थ STEM स्कॉलरशिप योजना में केवल छात्राएं ही आवेदन कर सकती हैं। बता दें कि आवेदन करने की इच्छुक छात्राओं के पास हरियाण का अधिवास यानी डोमिलसाइल होना जरूरी है। किसी भी सरकारी यूनिवर्सिटी या कॉलेज से STEM यानि कि साइंस, इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी और मैथ सब्जेक्ट में बैचलर की डिग्री लेने वाली छात्राएं आवेदन कर सकती हैं। STEM सब्जेक्ट्स में बैचलर के 2, 3 या 4 वर्ष की शिक्षा लेने वाली छात्राएं आवेदन कर सकती हैं। आवेदन की इच्छुक छात्राओं के 12वीं या पिछले सेमेस्टर में 60% अंक होना जरूरी है। स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए पारिवारिक वार्षिक आय 6 लाख से कम होनी चाहिए। वहीं आवेदन करने वाली छात्राओं का सरकारी कॉलेज से पढ़ना जरूरी है। 

डॉक्यूमेंट्स

1. आवेदन का सीवी यानी बायोडाटा 

2. कक्षा 10वीं की मार्कशीट 

3. कक्षा 12वीं की मार्कशीट 

4. बैलचर में पिछली सेमेस्टर परीक्षा की मार्कशीट 

5. विश्वविद्यालय द्वारा अलॉटेज एडमिशन लेटर 

6. आधार कार्ड की कॉपी 

7. एक निबंध कि – आपको ये स्कॉलरशिप क्यों दी जानी चाहिए? 

8. कॉलेज/ विश्वविद्यालय से अनुशंसा पत्र

स्कॉलरशिप के फायदे

ओकनॉर्थ इंडिया द्वारा ओकनॉर्थ एसटीईएम स्कॉलरशिप कार्यक्रम के लिए हरियाणा की जिन छात्राओं को चुना जाएगा उन्हें एक साथ 30 हजार रुपए दिए जाएंगे। जिससे कि उन्हें आगे की पढ़ाई में मदद मिल सके।

ऐसे करें आवेदन

ओकनॉर्थ एसटीईएम स्कॉलरशिप कार्यक्रम 2022-23 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। 

आधिकारिक वेबसाइट पर कैंडिडेट को ओकनॉर्थ एसटीईएम स्कॉलरशिप कार्यक्रम 2022-23 के लिए सर्च कर दिए गए लिंक पर क्लिक करना है। 

लिंक पर क्लिक करने के बाद नए खुले पेज पर कैंडिडेट को अप्लाई करना है और ई-मेल और मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर करना है। 

रजिस्ट्रेशन के बाद कैंडिडेट को ओकनॉर्थ एसटीईएम स्कॉलरशिप कार्यक्रम 2022-23 के आवेदन पेज पर जाना है। 

कैंडिडेट के व्यक्तिगत विवरण के साथ शैक्षिक जानकारी और आवश्यक दिए गए दस्तवाजों को अपलोड करना है और आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी है। 

आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद कैंडिडेट को सलाह कि वह आवेदन फॉर्म का पीडीएफ बनाएं और प्रिंट भी जरूर लें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *