दीपक पाण्डेय/खरगोन. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा अधसैनिक बल GD constable भर्ती की जाना है. 26146 पदों पर भर्ती की जाएगी. 31 दिसंबर 2023 फॉर्म भरने की लास्ट डेट थी. नोटिफिकेशन के आधार पर फरवरी-मार्च में परीक्षा होगी. जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है वें कैसे परीक्षा की तैयारी कर सकते है. जानने के लिए पड़े पूरी खबर.
SSC GD constable 2024 परीक्षा के सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), भारत-तिब्बत जैसे बलों के लिए कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी), सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB), असम राइफल्स (AR) में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी), और सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) के लिए भर्ती की जाएगी.
चयन प्रक्रिया –
26146 रिक्तियों में 23347 पद पुरुष और 2799 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है. चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षण, शारीरिक मानक परीक्षण, दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर भर्ती होगी. हिंदी, अंग्रेजी सहित कुल 13 भाषाओं में परीक्षा 20, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28 एवं 29 फरवरी और 1, 5, 7, 11 एवं 12 मार्च 2024 को होगी. चयनित उम्मीदवारों को वेतन स्तर-3 के अनुसार 21,700-69,100 रुपए मिलेंगे.
कहां कितने पद –
सीमा सुरक्षा बल में 6174, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में 11025, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में 3337, सशस्त्र सीमा बल में 635, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस में 3189,सचिवालय सुरक्षा बल में 296, असम राइफल्स में 1490 पद शामिल है.
ऐसे करें तैयारी –
मध्य प्रदेश के खरगोन में विगत 12 वर्षों से शासकीय सेवाओं की तैयारी कर रहे कोचिंग संस्था स्पेसिफिक क्लासेस के अनुभवी शिक्षक पंकज जोशी ने कहा कि 160 नंबर का पेपर होना है. चार विषय मैथ्स, रीजनिंग, हिंदी/इंग्लिश एवं स्टेटिक्स GK शामिल है. मैथ्स में 15 से 20 प्रश्न आते है. कैलकुलेशन से 10 से 15 प्रश्न आते है. 40 तक पहाड़े, 50 तक वर्ग और 20 तक क्यूब पर याद करना है जिससे परीक्षा में आसानी से प्रश्नों को हल कर लेंगे. कैलकुलेशन से दो-चार टॉपिक है उसे कर ले तो SSC GD का मैथ्स कवर कर लेंगे. रीजनिंग में अल्फा बेटीकल और ओकेबुलेरिटी पार्ट पर फोकस करें. स्टेटिक gk के लिए लुसेंट या अन्य बुक्स जो आसानी से स्टेटिनरी की दुकानों पर मिल जाएगी, खरीदकर तैयारी कर सकते है. या फिर यूट्यूब पर कई संस्थाओं के विद्वानों ने अलग अलग टॉपिक पर वीडियो डाले है, उन्हें देखकर सुनकर भी ट्रिक्स को अपनाकर तैयारी कर सकते है. SSC GD का cut-off 50 से 60 प्रतिशत तक जाता है. अगर प्लानिंग के साथ पढ़ाई की जाएं तो cut-off तक पहुंच सकते है.
.
Tags: Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news, SSC exam
FIRST PUBLISHED : January 5, 2024, 19:29 IST