SSC GD 2024: SSC GD कॉन्स्टेबल के पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानिए आवेदन की लास्ट डेट

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा SSC GD कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इस भर्ती के जरिए BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP समेत विभिन्न विभागों में 26 हजार से अधिक खाली पदों पर भर्ती की जाएगी। ऐसे में इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर नोटिस चेक कर सकते हैं।

बता दें कि 24 नवंबर से जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं आवेदन की लास्ट डेट 31 दिसंबर 2023 है। इसके साथ ही 01 जनवरी 2024 तक उम्मीदवार एप्लिकेशन फीस जमा कर सकते हैं। वहीं 04 जनवरी से 06 जनवरी 2024 तक एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खुली रहेगी।

आयोग द्वारा जारी किया गया नोटिस

बता दें कि आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, आवेदन के आखिरी दिन सर्वर पर भारी ट्रैफिक होने की वजह से वेबसाइट पर लॉग इन करने में असमर्थता या विफलता की संभावना होती है। ऐसे में इस स्थिति से बचने के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार लास्ट डेट से पहले फॉर्म जमा कर दें। क्योंकि किसी भी परिस्थिति में आवेदन की लास्ट डेट में विस्तार नहीं होगा।

क्वालिफिकेशन

आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या 10वीं पास होना जरूरी है। वहीं कैंडिडेट की आयु सीमा 01 जनवरी 2024 को कम से कम 18 साल और अधिकतम 23 साल होनी चाहिए। सरकारी मानदंड के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी।

फीस

इस वैकेंसी के लिए आवेदन फीस 100 रुपए है। वहीं आरक्षण की पात्र महिलाओं, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और पूर्व सैनिक (ईएसएम) जैसे उम्मीदवारों को आवेदन फीस में छूट दी गई है। उम्मीदवार नेट बैंकिंग, वीज़ा, मास्टरकार्ड, BHIM UPI, मेस्ट्रो, RuPay क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। वहीं अधिक जानकारी के लिए आप SSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं।

वैकेंसी

सीआईएसएफ- 11025 

बीएसएफ- 6174

सीआरपीएफ- 3337

आईटीबीपी- 3189 

एआर- 1490 

एसएसबी- 635

एसएसएफ- 296

कुल खाली पदों की संख्या – 26146 पद 

सिलेक्शन प्रोसेस

SSC जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती प्रोसेस में कंप्यूटर आधारित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण, शारीरिक दक्षता की जांच के बाद मेडिकल जांच होगी। इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट्स वैरिफिकेशन होगा। बता दें कि आयोग द्वारा कंप्यूटर आधारिक परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी के अलावा 13 अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *