ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरूः 26 फरवरी 2024 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 18 मार्च 2024 तक
ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि एवं समय: 18 मार रात 11 बजे तक
ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि और समयः 19 मार्च रात 11 बजे तक
आवेदन फॉर्म में करेक्शन करने का मौका- 22 मार्च से 24 मार्च 2024 रात 11 बजे तक
सीबीटी परीक्षा का आयोजनः 6- 8 मई को संभावित
इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करेंः 1800 309 3063
SSC Recruitment 2024: 2 हजार से ज्यादा पद
कर्मचारी चयन आयोग इस भर्ती अभियान के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 2049 रिक्त पदों को भरेगा. ये भर्तियां प्रोग्राम असिस्टेंट, अपर डिविजन क्लर्क, लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन असिस्टेंट सहित दूसरे पदों पर की जाएंगी.
UPSC ने निकाली 120 पद पर वैकेंसी, बिना परीक्षा होगा चयन, आवेदन शुल्क मात्र 25 रुपये
SSC Recruitment 2024: जरूरी योग्यता
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं, 12वीं बोर्ड की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों के साथ बैचलर डिग्री रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 27 साल से 42 साल होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी.
Govt Job: अब 46 साल की उम्र में पा सकेंगे सरकारी नौकरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान
SSC Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं महिला उम्मीदवार, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) और पूर्व सैनिक (ईएसएम) से संबंधित उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा.
SSC Recruitment 2024: कैसे होगा चयन
एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज 12 भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन करेगा. यह परीक्षा सीबीटी मोड में संभवतः 6 मई से 8 मई 2024 तक आयोजित की जाएगी.