SSC GD Constable Recruitment: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के जरिए होने वाली CRPF, CISF, BSF, ITBP और SSB में जीडी कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा में एक अहम बदलाव हुआ है. अब केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में कांस्टेबल (जीडी) की भर्ती परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी. देश भर के 128 शहरों में लगभग 48 लाख उम्मीदवारों के लिए परीक्षा 20 फरवरी से 7 मार्च 2024 तक आयोजित की जाएगी.
गृह मंत्रालय ने 01 जनवरी, 2024 से हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया था. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में स्थानीय युवाओं की भागीदारी बढ़ाने और क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह की पहल पर यह ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है.
कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) परीक्षा के प्रश्न पत्र अब हिंदी और अंग्रेजी के अलावा असमिया, बंगाली, गुजराती, मराठी, मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, उड़िया, उर्दू, पंजाबी, मणिपुरी और कोंकणी में भी तैयार किए जाएंगे. कांस्टेबल (जीडी) चयन परीक्षा कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित प्रमुख परीक्षाओं में से एक है, जो देश भर से लाखों युवाओं को आकर्षित करती है.
इस ऐतिहासिक निर्णय से देशभर के लाखों युवा अपनी मातृभाषा/क्षेत्रीय भाषा में इस परीक्षा में भाग ले सकेंगे, जिससे उनके चयन की संभावना बढ़ जाएगी. केंद्र सरकार की इस पहल से देशभर के युवाओं को अपनी मातृभाषा में सीएपीएफ कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) परीक्षा में भाग लेने और राष्ट्र की सेवा में अपना करियर बनाने का सुनहरा अवसर मिला है.
ये भी पढ़ें…
ईपीएफओ एसएसए का स्कोरकार्ड, कटऑफ अंक जारी, ये है चेक करने का Direct Link
विदेश मंत्रालय में बिना परीक्षा नौकरी पाने का शानदार मौका, बस करना होगा ये काम
.
Tags: BSF, Central Govt Jobs, CISF, CRPF, Government jobs, Govt Jobs, ITBP, Jobs, Jobs in india, Jobs news, SSC exam
FIRST PUBLISHED : February 11, 2024, 13:15 IST