पोलैंड के लिए एक मात्र गोल स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवांडोव्स्की ने पेनल्टी पर किया. इस मुकाबले में 36 वर्षीय गिरोड के 117 मैचों में 52 गोल हो गए. इसी के साथ गिरोड फ्रांस के लिए सबसे अधिक गोल करने वाले फुटबॉलर बन गए. उन्होंने थिएरी ऑनरी के 123 मैचों में 51 गोल के रिकॉर्ड को तोड़ा. उधर, फ्रांस के गोलकीपर हुगो लौरिस टीम के लिए रिकॉर्ड 142वां मैच खेलकर सबसे अधिक मैच खेलने के मामले में लिलियन थुरम की बराबरी कर ली. इस मैच में ही एमबापे 24 साल से कम उम्र में विश्व कप में आठ गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए. वे पेले के 24 साल पूरे होने से पहले किए रिकॉर्ड सात गोल से आगे निकल गए. पोलैंड की टीम 36 साल में पहली बार नॉकआउट दौर में पहुंची थी.
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के तहत रविवार देर रात खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने ज़बर्दस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए सेनेगल पर 3-0 से आसान जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया. क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड का सामना फ्रांस से होगा. इस मैच में शानदार जीत हासिल करने वाली इंग्लैंड टीम की ओर कप्तान हैरी केन, जॉर्डन हेंडरसन और बुकायो साका ने 1-1 गोल दागकर अपनी टीम को सुपर-8 में पहुंचाया. वर्ल्ड कप में ये दसवां मौका है, जब इंग्लैंड की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची है.
इंग्लैंड पिछली बार भी अंतिम 8 में पहुंची थी. सेनेगल सिर्फ एक बार 2002 में क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाने में कामयाब हुई थी. इसके पहले, फीफा वर्ल्ड कप 2022 सीजन में शनिवार को खेले गए पहले रोमांचक प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में नीदरलैंड्स अमेरिका को 3-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनीं. नीदरलैंड के लिए मेंफिस डीपे, डाले ब्लाइंड और डमफ्राइज ने गोल किए. अमेरिका की ओर से एकमात्र गोल खेल के 76वें मिनट हाजी राइट ने किया.
अर्जेंटीना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फीफा वर्ल्ड कप-2022 के प्री क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को एक के मुकाबले दो गोल से हराकर अंतिम 8 में प्रवेश किया. अल रेयान के अहमद बिन अली स्टेडियम में शनिवार रात खेले गए इस मुकाबले में अर्जेंटीना के लिए स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी ने अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन किया. उन्होंने अपने करियर के 1000वें मैच में गोल करके अपनी टीम को पहले ही हाफ में ही बढ़त दिला दी. मैच के बाकी दो गोल दूसरे हाफ में हुए. जूलियन अल्वारेज ने मैच के 57वें मिनट में गोल करके टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी. अंत में एंजो फर्नांडेज ने आत्मघाती गोल से स्कोर 1-2 हो गया. अर्जेंटीना की टीम ने 10वीं बार क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है.
लियोनेल मेसी ने 34वें मिनट में गोल किया और दिग्गज डिएगो माराडोना से आगे निकल गए. मेसी के फीफा वर्ल्ड कप में 9 गोल हो गए हैं. वह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने वाले अर्जेंटीना के खिलाड़ी हो गए. इससे पहले यह रिकॉर्ड माराडोना (8 गोल) के नाम दर्ज था. वहीं, रोनाल्डो के भी वर्ल्ड कप में 8 ही गोल हैं. हालांकि उनके पास अभी मेसी से आगे बढ़ने का मौका है.
क्रिकेट
भारतीय बल्लेबाज़ों और फिर क्षेत्ररक्षकों के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण भारत को बांग्लादेश के खि़लाफ तीन वनडे मैचों की सरीज़ के पहले मैच में पराजय का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश ने मीरपुर में खेले गए पहले वनडे में भारत को एक विकेट से हराया. बांग्लादेश टीम की जीत के शिल्पकार मेहदी हसन मिराज और मुस्ताफिजुर रहमान रहे, जिन्होंने आखिरी विकेट के लिए 50 रनों की नाबाद साझेदारी कर अपनी टीम को ऐतिहासिक व यादगार जीत दिला दी. मेहदी हसन मिराज 38 रन और मुस्ताफिजुर रहमान 10 रन ने दसवें और अंतिम विकेट के लिए 51 रन की अविजित कर भारतीय टीम के जीत के मंसूबों पर पानी फेर दिया.
भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 41 ओवर और 2 गेंदों में 186 रनों पर ही सिमट गई. भारत की ओर से केएल राहुल 73 रनों को छोड़कर अन्य कोई भी बल्लेबाज़ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर सका. श्रेयस अय्यर ने 24 और वॉशिंगटन सुंदर 19 रनों का योगदान दिया. बांग्लादेश की तरफ से शाकिब अल हसन ने घातक गेंदबाज़ी की और 5 विकेट चटकाए. इबादत हुसैन ने भी बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट झटके. जीत के लिए मिले 187 रनों का लक्ष्य बांग्लादेश ने चार ओवर शेष रहते 9 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया. मेहदी हसन मिराज ने 39 गेंदों में चार चौके और दो छक्के की सहायता से 38 नाबाद रन बनाए. शाकिब अल हसन 29 रनों की अहम पारी खेली. भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज तीन विकेट लेकर सबसे कामयाब गेंदबाज़ रहे. इस मैच में डेब्यू करने वाले कुलदीप सेन और वॉशिंगटन सुंदर को 2-2 विकेट मिले.
14 साल बाद एक बार फिर से सौराष्ट्र ने विजय हजारे ट्रॉफी पर क़ब्ज़ा कर लिया. सौराष्ट्र ने शेल्डन जैकसन की 133 की शानदार नाबाद शतकीय पारी और चिराग जानी की हैट्रिक व हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत शुक्रवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में महाराष्ट्र को पांच विकेट से हराकर दूसरी बार विजय हजारे ट्रॉफी जीतने में सफलता अर्जित की. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रुतुराज गायकवाड़ 108 रनों की शानदार शतकीय पारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 247 रन बनाए. जवाब में सौराष्ट्र ने जीत का लक्ष्य 46 ओवर और 3 गेंदों में पांच विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. गायकवाड़ ने टूर्नामेंट में लगातार अपनी तीसरी शतकीय पारी में सात चौकों और चार छक्कों की बदौलत 108 रन बनाये. चिराग जानी ने 49वें ओवर में हैट्रिक लेकर महाराष्ट्र की टीम 248 रनों पर ही सीमित कर दिया.
लक्ष्य का पीछा करते हुए शेल्डन जैक्सन ने हार्विक देसाई की 50 रनों की अर्धशतकीय पारी के साथ 125 रनों की शतकीय साझेदारी की. हार्विक के आउट होते ही सौराष्ट्र का मध्यक्रम लड़खड़ा गया. ऐसे में, जैक्सन ने अंत तक विकेट पर डटकर बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी. जैक्सन ने 136 गेंदों पर 12 चौकों और पांच छक्कों के साथ नाबाद 133 रन बनाये. चिराग जानी ने 25 गेंदों में 30 रनों की अहम पारी खेली.
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड टीम ने एक नया इतिहास रच दिया. रावलपिंडी टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने 500 रन बनाने का एक नया रिकॉर्ड बनाया. क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी टेस्ट मैच के पहले दिन किसी टीम ने 500 से अधिक रन बनाए हों. इंग्लैंड ऐसा करने वाली पहली टीम बन गई है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 4 विकेट पर 506 रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया ने साल 1910 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के पहले दिन 494 रन बनाए थे. 112 साल बाद इंग्लैंड ने उस रिकॉर्ड को तोड़ कर एक नया कीर्तिमान रच दिया.
इंग्लैंड ने पहली पारी में 657 रन बनाए. इंग्लैंड के चार बल्लेबाजों ने शतकीय पारियां खेलीं. जैक क्रॉली ने 122, डकेट ने 107, ओली पोप ने 108, और हैरी ब्रुक ने 153 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान ने भी पहली पारी में 579 रन बनाए. पाकिस्तान के तरफ से भी तीन बल्लेबाजों ने शतक बनाए. शफीक ने 114, इमाम उल हक ने 121 और बाबर आज़म ने 136 रनों की शतकीय पारियां खेलीं.
न्यूज़ 18 हिन्दी पॉडकास्ट के साप्ताहिक स्पेशल स्पोर्ट्स बुलेटिन में आज इतना ही. ताजतरीन खेल खबरों के साथ हम फिर हाज़िर होंगे. तब के लिए नवीन श्रीवास्तव को इजाज़त दीजिए. नमस्कार.