Sports Podcast: अर्जेंटीना ने तोड़ा फ्रांस का सपना, मेसी अब ‘सबसे बड़े खिलाड़ी’ – fifa world cup 2022 winner argentina vs france footballer lionel messi india vs bangladesh cricket series

स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी को जिस शिखर का इंतज़ार था वहां वह पहुंच गए. दिलों की धड़कने बढ़ा देने वाले रोमांचक खिताबी मुकाबले में निर्धारित समय व अतिरिक्त समय में दोनों टीमें 3-3 से बराबरी पर रहीं. मेसी ने फुल टाइम में दो और फिर पेनल्टी शूटआउट में एक गोल दागकर अपनी टीम की जीत में सबसे अहम भूमिका निभाई. उधर फ्रांस के एम बापे की हैट्रिक भी टीम को जीत नहीं दिला सकी. अर्जेंटीना के लिए मेसी ने 23वें मिनट में अतिरिक्त समय 108वें मिनट में और एंजेल  डी मारिया ने 36वें मिनट में गोल किए. 

फ्रांस के लिए एम बापे ने 80वें, 81वें और 118वें मिनट में गोल किए. यह फीफा कप का तीसरा फाइनल था जिसका फ़ैसला पेनल्टी शूटआउट में हुआ. इससे पहले 2006 और 1994 में मुकाबले पेनल्टी शूटआउट में समाप्त हुए थे.  फीफा वर्ल्ड कप 2022 में  172 गोल हुए. यह  वर्ल्ड कप के इतिहास में किए गए सबसे अधिक गोल हैं. 1998 और 2014 में 171 गोल हुए थे.

क्रिकेट
भारत ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट मैच में 188 रनों से करारी शिकस्त देकर दो मैचों की सीरीज़ में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है. बांग्लादेश में रनों के दृष्टिकोण से यह भारत की सबसे बड़ी जीत है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की संभावना को बनाए रखने के लिए भारत को ये टेस्ट जीतना ज़रूरी थ. इस  जीत के साथ ही भारत टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में आस्ट्रेलिया के बाद दूसरे नंबर पर आ गया है. 

चटगांव में खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 404 रन का एक अच्छा स्कोर बनाया. चेतेश्वर पुजारा ने 90, श्रेयस अय्यर ने 86 और रविचंद्रन अश्विन ने 58 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियां खेलीं.  बांग्लादेश की ओर से तैजुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज ने चार-चार विकेट लिए. भारत की पहली पारी 404 रनों के जवाब में बांग्लादेश की टीम मात्र 150 रनों पर ही सिमट गई. मुश्फिकुर रहीम ने सबसे अधिक 28 रन बनाए.  

मेहदी हसन ने 25 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट चटकाए. मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट लिए. भारत ने बांग्लादेश को फॉलोऑन न खिलाते हुए दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी की और शुभमन गिल 110 और चेतेश्वर पुजारा  102 रनों की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत  दो विकेट पर 258 रन बना कर अपनी दूसरी पारी समाप्त घोषित की. भारत ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए  513 रन का लक्ष्य रखा. जवाब में बांग्लादेश की टीम 324 रन ही बना पाई. 

जाकिर हसन की शतकीय पारी के अलावा शाकिब अल हसन ने 84 और नाजमुल शान्तो ने 67 रन बनाए. दूसरी पारी में  अक्षर पटेल 4 विकेट लेकर भारत की और से सबसे कामयाब गेंदबाज़ रहे. कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए.  मैच में 8 विकेट लेने वाले भारत के कुलदीप यादव को  प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरा और आख़िरी टेस्ट 22 दिसंबर से मीरपुर में खेला जाएगा. 

भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच खेले गए चौथे टी20आई मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 7 रन से रोमांचक जीत दर्ज कर पांच मैचों की सीरीज़ में सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली. मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले गए मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए आमंत्रित किया. ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट पर 188 रन बनाए.  एलिस पेरी ने 72 रनों की नाबाद आतिशी अर्धशतकीय पारी खेली.   

भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने 2 और राधा यादव ने 1 विकेट लिया. जीत के लिए मिले 189 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम 5 विकेट पर 181 रन  बना सकी. हरमनप्रीत कौर ने 46, ऋचा घोष  40 नाबाद और  देविका ने  32 रनों की तूफानी पारी खेली लेकिन वे जीत नहीं दिला सकी. शेफाली वर्मा ने 20 रनों का योगदान दिया.  इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम  सीरीज अपने नाम कर चुकी है. पांच मैचों की सीरीज़ का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीता. दूसरे मैच में भारत ने  सुपरओवर में रोमांचक जीत दर्ज की. तीसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने 21 रनों से जीता. 

 ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप
भारत ने तीसरी बार ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया था. खिताबी मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश  को 120 रनों हराकर ट्रॉफी पर क़ब्ज़ा किया. भारत ने इससे पहले 2012 और 2017 में खिताब अपने नाम किया था. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में  भारत  ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट  पर 277 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. सुनील रमेश और अजय कुमार  ने शतकीय पारियां खेली. जवाब में बांग्लादेश की टीम 157 रन ही बना सकी. प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, नेपाल, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की टीम ने भाग लिया. 

ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट के के दूसरे ही दिन दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.

और अंत में…
जयपुर पिंक पैथर्स ने पुणेरी पल्टन को 33-29 से हराकर प्रो कबड्डी लीग 2022 का खिताब दूसरी बार जीत लिया. दोनों टीमों के बीच खिताबी मुकाबला  काफी कांटे का रहा, लेकिन अंत में जयपुर की टीम ने 4 अंक की बढ़त के साथ खिताब अपने नाम कर लिया.  पिछले 5 मैचों में जीत हासिल करने वाली जयपुर की टीम ने फाइनल में भी ज़बरदस्त प्रदर्शन किया और लंबे समय के बाद अपना दूसरा पीकेएल खिताब जीता. इससे पहले जयपुर ने पीकेएल के सबसे पहले सीजन में यू मुंबा करो हराकर खिताब जीता था. सेमीफाइनल मैचों में जयपुर ने  बेंगलुरु बुल्स को 49-29 से  और पुनेरी पल्टन ने  तमिल थलाइवास को 39-37 से हराकर फाइनल में स्थान बनाया था.

न्यूज़ 18 हिन्दी पाॅडकास्ट के साप्ताहिक स्पेशल स्पोर्ट्स बुलेटिन में आज इतना ही.  ताजतरीन खेल खबरों  के साथ हम फिर हाज़िर होंगे. तब के लिए नवीन श्रीवास्तव को इजाज़त दीजिए. नमस्कार.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *