Special Trains: दिवाली पर चार और त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे, अब बरेली से होकर गुजरेंगी 24 गाड़ियां

Railways will run four more festival special trains on Diwali

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


त्योहारी सीजन के दौरान ट्रेनों में लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए रेलवे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली से बरेली होते हुए पूर्वांचल और बिहार के लिए चार और त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। बुधवार को इन ट्रेनों की समयसारिणी जारी कर दी गई। रेलवे अब तक बरेली होकर गुजरने वाली 24 त्योहार स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा कर चुका है। इनमें कई ट्रेनों का संचालन शुरू भी हो गया है।

रेलवे ने 04526/04525 और 04528/04527 सरहिंद-सहरसा-सरहिंद त्योहार स्पेशल ट्रेन के संचालन की घोषणा करते हुए समयसारिणी जारी कर दी है। 04526 सरहिंद-सहरसा त्योहार स्पेशल का संचालन आठ, 11, 14 और 17 नवंबर को किया जाएगा। यह ट्रेन दोपहर 12:20 बजे अंबाला कैंट से छूटने के बाद यमुनानगर, सहारनपुर, मुरादाबाद होते हुए शाम 5:40 बजे बरेली आएगी। अगले दिन शाम चार बजे सहरसा पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें- Bareilly News: दिवाली पर दिल्ली का सफर होगा मुश्किल, बरेली से 50 की जगह सिर्फ 20 बसें ही चलेंगी

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *