नीरज कुमार, बेगूसराय: पूर्व मध्य रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार स्पेशल ट्रेनों का संचालन करा रहा है. हालांकि त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है. इस दौरान दशहरा, दीपावली और छठ पूजा में ट्रेनों में काफी भीड़ होती है. त्योहारों के सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन का सिलसिला शुरू हो गया है. इस साल भी पूर्व मध्य रेलवे बरौनी से प्रदेश के कई हिस्सों के लिए स्पेशल ट्रेन चला रहा है. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पर्व के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर किउल-बरौनी- समस्तीपुर -दरभंगा-सीतामढ़ी के रास्ते यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर हावड़ा एवं रक्सौल के मध्य पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा.
मेल ट्रेन का भाटपार रानी स्टेशन पर होगा टहराव
पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि बरौनी से ग्वालियर के बीच चलने वाली बरौनी मेल ट्रेन अब भाटपार रानी स्टेशन पर भी रुका करेगी. रेलवे ने इसके लिए न सिर्फ ठहराव की स्वीकृति दे दी है बल्कि भाटपार रानी स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने एवं प्रस्थान करने के समय की भी घोषणा कर दी है. हालांकि रेलवे ने बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस का भाटपार रानी स्टेशन पर शुरुआती दौर में यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर स्वीकृत किया है.
भाटपार पर रुकेगी बरौनी-ग्वालयिर एक्सप्रेस ट्रेन
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर वाराणसी मंडल के भाटपार रानी स्टेशन पर गाड़ी संख्या-11123/11124 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालयिर एक्सप्रेस का प्रायोगिक तौर पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है. गाड़ी संख्या-11123 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालयिर एक्सप्रेस 15 अक्टूबर से 04.13 बजे भाटपार रानी स्टेशन पहुंचकर वहां से 04.15 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. जबकि 15 अक्टूबर से गाड़ी संख्या-11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 02.18 बजे भाटपार रानी स्टेशन पहुंचकर वहां से 02.20 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
21 अक्टूबर से चलेगी हावड़ा-रक्सौल पूजा स्पेशल ट्रेन
पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया किगाड़ी संख्या-03043 हावड़ा-रक्सौल पूजा स्पेशल दिनांक 21 अक्टूबर से 18 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को हावड़ा से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन रविवार को 06.40 बजे, झाझा 07.30 बजे किउल, 08.40 बजे बरौनी पहुंच कर आगे के लिए प्रस्थान करेंगे. जो सुबह 09.45 बजे समस्तीपुर, 10.55 बजे दरभंगा, 11.40 बजे जनकपुर रोड, 12.15 बजे सीतामढ़ी तथा 12.58 बजे बैरगनिया रुकते हुए 14.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी.
.
Tags: Begusarai news, Bihar News, Indian Railways, Local18
FIRST PUBLISHED : October 8, 2023, 10:03 IST