Special Train alert: त्योहारों पर रेलवे का तोफा, सफर होगा आसान, यहां दौड़ेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

आशीष कुमार/पश्चिम चम्पारण. त्योहारों में भीड़ को देखते हुए बिहार से होकर कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है. ऐसे में आपको बता दें कि दुर्गा पूजा और दीपावली में बिहार से आने-जाने वाले लोगों के लिए रेलवे की तरफ से यह विशेष मौका दिया जा रहा है. दरअसल, नरकटियागंज रेलखंड से होकर अहमदाबाद से दरभंगा के बीच एक जोड़ी पूजा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन होगा. रेल प्रशासन ने पर्व पर घर आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पर्व पर यात्रियों की संभावित भीड़ को देखते हुए अहमदाबाद से दरभंगा के बीच एक जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.

प्रत्येक सोमवार को अहमदाबाद से चलेगी ट्रेन

गाड़ी संख्या 09421 सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को नवंबर 6 से 25 दिसंबर तक अहमदाबाद से चलेगी. यह ट्रेन अगले दिन 10:30 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी. इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09422 दरभंगा से अहमदाबाद के लिए 8 नवंबर से 27 दिसंबर के बीच सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को चलेगी. उक्त गाड़ी सुबह 6:00 बजे दरभंगा से खुलकर उसी दिन नरकटियागंज जंक्शन पर 11:00 बजे दिन में पहुंचेगी. यह पूजा स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा व गोरखपुर होते हुए अहमदाबाद को जाएगी.

दरभंगा-अजमेर के बीच दौड़ेगी ये ट्रेन

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए सीतामढ़ी-रक्सौल-नरकटियागंज-गोरखपुर-मथुरा-जयपुर के रास्ते दरभंगा और दौराई (अजमेर) बीच एक जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन 05537/05538 चलाने का निर्णय लिया गया है. यह पूजा स्पेशल ट्रेन दरभंगा से 07 अक्टूबर से 09 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को और दौराई से 08 अक्टूबर से 10 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को खुलेगी. गाड़ी संख्या 05537 दरभंगा-दौराई पूजा स्पेशल दरभंगा से शनिवार को 13:15 बजे खुलकर 14:20 बजे सीतामढ़ी, 14:51 बजे बैरगनिया, 15:50 बजे रक्सौल, 18:00 बजे नरकटियागंज, रविवार को 19:20 बजे जयपुर, 21:55 बजे अजमेर रूकते हुए 22:30 बजे दौराई पहुंचेगी.

Tags: Bihar News, Local18, Special Train

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *