SP leader Akhilesh Yadav ने किया पत्रकारों के स्मारक का दौरा

Akhilesh Yadav

Google Creative Common

इस स्मारक का विधिवत लोकार्पण दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर होगा। एनएमसी नोएडा और दिल्ली-एनसीआर के पत्रकारों का एक सामाजिक संगठन है। इस स्मारक में महामारी के दौरान जान गंवाने वाले पत्रकारों के नाम दर्ज हैं।

समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले के सेक्टर 72 स्थित स्मृति वन में पत्रकारों केस्मारक का दौरा किया।
नोएडा मीडिया क्लब (एनएमसी) के पदाधिकारियों ने रविवार को बताया कि यादव ने पूरे स्थल का निरीक्षण किया और स्मारक के निर्माण की सराहना की।

एनएमसी पदाधिकारियों के अनुसार नोएडा मीडिया क्लब ने कोविड-19 महामारी के दौरान जान गंवाने वाले वाले पत्रकारों की याद में एक स्मारक का निर्माण कराया है।
एनएमसी पदाधिकारियों के अनुसार यादव ने कहा कि यह स्मारक देश के पत्रकारों को समर्पित एकमात्र स्मारक है और यह कोविड-19 के दौरान जान गंवाने वाले पत्रकारों की याद दिलाएगा।

इस स्मारक का विधिवत लोकार्पण दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर होगा। एनएमसी नोएडा और दिल्ली-एनसीआर के पत्रकारों का एक सामाजिक संगठन है।
इस स्मारक में महामारी के दौरान जान गंवाने वाले पत्रकारों के नाम दर्ज हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *