‘SP को रात में दारु और लड़की चाहिए…’ JDU विधायक गोपाल मंडल का बयान

हाइलाइट्स

JDU विधायक गोपाल मंडल ने नवगछिया के एसपी पर लगाए गंभीर आरोप.
लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर भी गोपाल मंडल ने ठोकी ताल.

नवगछियाः बिहार के नवगछिया के एसपी पुरण झा पर जेडीयू के गोपालपुर से विधायक गोपाल मंडल ने गंभीर आरोप लगाए हैं. गोपाल मंडल ने कहा कि एसपी को शाम के वक्त दारू के साथ लड़की चाहिए होती है. नवगछिया के एसपी रात में लड़की के साथ रहते हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘कुछ ऐसे लोग हैं जो एक औरत देखने में अच्छी दिखी तो कुछ मनचले लोग 24 घंटे के अंदर उसके साथ बलात्कार किया है.’

वहीं लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर भी गोपाल मंडल ने दावा ठोक दिया है. उन्होंने कहा, ‘अपने पॉकेट में टिकट रख कर चलते हैं. हम खुद अपना टिकट फाइनल करते हैं.’ गोपाल मंडल ने कहा कि वह भागलपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. वहीं शहनवाज हुसैन को लेकर गोपाल मंडल ने कहा कि वो बहुत जीत गया, अब हम लड़ेंगे. बता दें कि अजय मंडल जो वहां से स्थानीय सांसद हैं वह बीमार चल रहे हैं. गोपाल मंडल ने कहा, ‘हमको डिसाइड नहीं करना पड़ता है, हम लड़ेंगे तो लड़ेंगे. हम काम करते हैं. गोपाल मंडल के अलावा वहां से कोई नहीं जीत सकता.’

'SP को रात में दारु और लड़की चाहिए...' JDU विधायक गोपाल मंडल का बयान, कहा- पॉकेट में लेकर घूमते हैं चुनाव का टिकट

बता दें कि जेडीयू विधायक गोपाल मंडल अपने बयानों व कारनामों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. गोपाल मंडल हाल ही में एक अस्पताल के अंदर खुलेआम पिस्तौल लेकर घूमते हुए नजर आए थे. वहीं इससे पहले उनका एक ट्रेन का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो अंडरवियर में घूमते हुए नजर आ रहे थे.

Tags: Bihar News, Jdu

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *