
नव विवाहिता की ट्रेन से कटकर मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के झारोखुर्द गांव में शुक्रवार को ट्रेन की चपेट में आने से नवविवाहिता की मौत हो गई। घर में शौचालय न होने से वह सुबह शौच के लिए रेलवे लाइन की ओर गई थी। अचानक ट्रेन आने से वह उसकी चपेट में आ गई। छह माह पहले ही उसकी शादी हुई थी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।
झारोखुर्द गांव निवासी कृष्णा कुमार की पत्नी पिंकी (20) शुक्रवार की सुबह घर से निकलकर रेलवे ट्रैक की ओर गई थी। झारोखुर्द रेलवे स्टेशन के पूर्वी होम सिग्नल के पास वह एक पटरी पर चल रही थी, तभी उसी पर ट्रेन आने लगी। दूसरी पटरी की ओर बढ़ी, तब तक उस पर भी ट्रेन आ गई। आगे या पीछे जाने के असमंजस में पिंकी ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हुई। लहूलुहान विवाहिता को घर वाले आनन-फानन लेकर दुद्धी सीएचसी पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पत्नी की मौत के बाद पति कृष्णा का रो-रोकर बुरा हाल था। कृष्णा ने बताया कि घर में शौचालय होता तो शायद हमारी पत्नी की मौत नहीं होती। छह माह पहले ही उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद अच्छे तरह से जीवन व्यतीत हो रहा था, लेकिन इस तरह की अचानक घटना से मर्माहत है।