Sofia Ansari Dance Video: सोफिया अंसारी बोल्डनेस के मामले में उर्फी जावेद को भी मात देती हैं. सोफिया अंसारी (Sofia Ansari) ऐसे तो अक्सर ही अपनी बोल्ड फोटोज और कातिलाना डांस मूव्स से गदर मचाती रहती हैं. लेकिन इस बार तो सोफिया के एक डांस वीडियो ने नेटीजन्स के दिलों पर जादू ही कर डाला है. जी हां…सोफिया का हाल में एक डांस वीडियो इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है. इस वीडियो में सोफिया मल्टीकलर का लहंगा कमर तक चढ़ाकर किलर डांस मूव्स दिखाती नजर आ रही हैं.
लहंगे में जमकर मटकाई कमरिया
सोफिया अंसारी (Sofia Ansari Instagram) वायरल वीडियो में रंग-बिरंगा बहुत सारी लेयर्स वाला लहंगा पहनकर ढोली ताड़ो पर जोरदार कमरिया मटकाती दिख रही हैं. किलर डांस मूव्स वाले वीडियो में सोफिया ने टॉपलेस होकर अपना ब्लैक ब्रालेट लुक फ्लॉन्ट किया है. सोफिया (Sofia Ansari Video) ने वायरल वीडियो में आंखों पर काला चश्मा और स्नीकर्स पहनकर ताबड़तोड़ कमर लचकाई है. सोफिया अंसारी का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है.
टू-पीस में जमकर देती हैं पोज
सोफिया अंसारी (Sofia Ansari Trolling) ट्रेडिशनल कपड़ों में तो बोल्डनेस का तड़का लगाती ही हैं. साथ ही वह टू-पीस में भी जमकर अपने हुस्न का दीदार कराती हैं. सोफिया ने हाल ही में टू-पीस पहने अपना हैलोवीन लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया था. जिसे देख नेटीजन्स की धड़कनें बढ़ गई थीं. हैलोवीन लुक में एक तो टू-पीस में सोफिया की बोल्डनेस और दूसरा डरावना मेकअप, बवाल काटने के लिए काफी है.
सोफिया का इंस्टाग्राम
सोफिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर नजर डालेंगे तो पाएंगे कि हसीना का प्रोफाइल एक से बढ़कर एक हॉट और सिजलिंग फोटोज से भरा पड़ा है. कई बार सोफिया को अपने बोल्ड लुक्स के लिए खूब ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ती है लेकिन हसीना ट्रोलर्स को इग्नोर अपने हुस्न का दीदार जमकर सोशल मीडिया पर कराती हैं.