Sobhita Dhulipala birthday: अनिल कपूर के साथ लिप-लॉक सीन दे चुकी हैं शोभिता धूलिपाला

नई दिल्ली:

Sobhita Dhulipala birthday: एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला आज अपना 31वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. साउथ इंडस्ट्री से ओटीटी और बॉलीवुड में शोभिता ने खास पहचान बना ली है. वो ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर दिग्गज एक्टर अनिल कपूर के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं. शोभिता ने कम समय में अपने काम और ग्लैमरस लुक्स ने फिल्मी दुनिया में अच्छा नाम कमा लिया है. वो आज टॉप ओटीटी एक्ट्रेसेस में शामिल हैं. आपको जानकारी हैरानी होगी कि 30 साल की उम्र में शोभाति ने खुद से 36 साल बड़े एक्टर संग रोमांस करके सनसनी मचा दी थी. 

शोभिता धुलिपाला हाल में रिलीज हुई ‘द नाइट मैनेजर’ रिलीज से काफी पॉपुलर हुई थीं. हालांकि, वो साउथ ब्लॉकबस्टर ‘पोन्नियन सेलवन’ में भी काम कर चुकी हैं. ‘द नाइट मैनेजर’ में शोभिता बेहद बोल्ड लुक में नजर आई थीं. उन्होंने खुद से 36 साल बड़े एक्टर अनिल कपूर की गर्लफ्रेंड का रोल निभाया था. इस सीरीज में शोभिता ने अनिल कपूर के साथ बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी थीं. स्क्रीन पर शोभिता ने अनिल कपूर संग लिप-लॉक किसिंग सीन देने से भी परहेज नहीं किया था.

हॉटस्टार पर रिलीज हुई ये सीरीज काफी सुर्खियों में रही थी. शोभिता के बिकीनी सीन पर भी खूब बवाल मचा था. 

आंध्र प्रदेश की रहने वाली शोभिता हमेशा से एक एक्ट्रेस बनना चाहती थीं. एक्टिंग में करियर बनाने वो मुंबई आ गई थीं. इसके बाद शोभिता ने मिस अर्थ 2013 में भाग लिया था. हालांकि वो ये कॉम्पिटिशन जीत नहीं पाई थीं. फिर शोभिता ने मॉडलिंग में शोभिता अच्छा-खासा नाम हासिल कर लिया था. शोभिता किंगफिशर कैलेंडर गर्ल भी रह चुकी हैं. 


एक्ट्रेस ने अनुराग कश्यप की फिल्म ‘रमन राघव 2.0’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म से शोभिता को काफी नाम मिला और इसके बाद उनके करियर का सिक्का चल पड़ा. 2019 में एक्ट्रेस की वेब सीरीज ‘मेड इन हेवन’ भी काफी पॉपुलर हुई थी. इस वेब सीरीज ने शोभिता को ओटीटी पर फेमस कर दिया और उनके हिस्से में कई प्रोजेक्ट्स आए. 

शोभिता को कालाकंदी’ और ‘शेफ’ जैसी फिल्मों भी मिली. एक्ट्रेस ने सैफ अली खान के साथ स्क्रीन शेयर की थी. हालांकि, दोनों ही फिल्में खास चल नहीं पाईं. शोभिता साउथ की ब्लॉकबस्टर हिट ‘पोन्नियन सेलवन’ में एक राजकुमारी के किरदार में किरदार में काम कर चुकी हैं. इस फिल्म में शोभिता ने ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ काम किया है. 


 

काम के अलावा शोभिता पर्सनल लाइफ में साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्या के साथ डेटिंग रुमर्स को लेकर विवादों में आ गई थीं. समांथा रुथ प्रभु संग तलाक के बाद नागा का नाम शोभिता संग जोड़ा गया था. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *