Snake Bite: सांप के काटने पर गलती से भी न करें ये काम, हेल्थ मिनिस्ट्री ने जारी की गाइडलाइन

New Delhi:

Snake Bite: भारत के जंगल दुनियाभर में मशहूर हैं. यहां के जंगलों में भांति-भांति के जंगली जानवर पाए जाते हैं. इन जानवरों में अलग-अलग प्रजातियों के सांप भी मौजूद हैं. ये सांफ इतने खतरनाक हैं कि इंसान को डस लें तो उनकी जान भी जा सकती है. भारत के दूर दराज इलाकों खासकर ग्रामीण अंचलों में सांप काटने के बाद मेडिकल सुविधाएं समय पर न मिलने के फेर में कई लोगों की जान भी चली जाती है. इस समस्या से निपटने के लिए भारत सरकार ने हेल्थ मिनिस्ट्री के अंतर्गत आयुष विभाग की ओर से एक गाइडलाइन जारी की है. गाइड लाइन में स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि सांप काटने के केस में इंसान को क्या करना चाहिए और क्या करने से बचना चाहिए. ऐसे में कुछ खास बातें भी बताई गई हैं, जिनको अपनाकर आप मरीज की जान बचा सकते हो. 

सांप काटने पर क्या करें- 

  • सबसे पहले सांप काटे के मरीज को आश्वस्त करें और शांत करें.
  • फिर धीरे-धीरे सांप से दूरी बना लें, वरना वह फिर से हमला कर सकता है
  • जख्म वाले अंग को हिलाएं नहीं और स्थिर रखें
  • अगर सांट काटने वाले स्थान पर आपने कोई कपड़ा या आभूषण आदि पहना हुआ है तो उसको अलग कर दें
  • मरीज को तुरंत बाईं करवट लिटाएं और स्ट्रेचर पर लिटाकर अस्पताल पहुंचाएं
  • इस दौरान मरीन का पैर मुड़ा हुऐ और उसके चेहरे को हाथ सा सपोर्ट दें

सांप काटने पर क्या न करें- 

  • सबसे पहले तो घरेलू या पारंपरिक इलाज का प्रयास न करें
  • सांप के काटने के बाद मरीज को शांत रखें और घबराहट न होने दें
  • घाव को बांधकर रक्त प्रवाह रोकने का प्रयास न करें
  • मरीज को पीठ के बल लिटाने की भूल न करें क्योंकि इससे वायु मार्ग में रुकावट आ सकती है
  • सांप को मारने की भूल न करें क्योंकि इस क्रम में वह आप पर हमला भी कर सकता है
  • सांप ने जिस जगह काटा है, उसको ब्लेड़ आदि से काटने के प्रयास न करें.
  • घाव पर एंटी एनम इंजेक्शन या दवाई लगाने का प्रयास न करें

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *