Hashmatullah Shahidi on Afghanistan Defeat: राशिद खान…अफगानिस्तान का वो ऑलराउंडर जो किसी भी वक्त मैच का पासा पलटने का माद्दा रखता है। उस राशिद खान का दिल टूटा हुआ है। इसकी वजह है एशिया कप में अफगानिस्तान को श्रीलंका से मिली करीबी हार। मंगलवार को रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने 38वें ओवर में मैच पलटा और आखिरी दो विकेट चटकाकर अफगानिस्तान के जबड़े से जीत छीन ली।
शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे राशिद खान
50 ओवर में 292 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से महज 37वें ओवर तक 8 विकेट खोकर 289 रन बना लिए थे। राशिद 16 गेंदों में 4 चौके-1 छक्का ठोक 168.75 की स्ट्राइक रेट से 27 रन जड़े चुके थे। टीम को 38वें ओवर में जीत के लिए महज 3 रन की दरकार थी। उससे भी बड़ी बात ये थी कि 37.4 ओवर तक यदि अफगानिस्तान एक छक्का ठोक देती तो नेट रन रेट के बूते एशिया कप सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लेती, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
Feeling sad for this man, Rashid Khan deserves better !! pic.twitter.com/54iNJgK7fx
— muskan 🇵🇰 (@Musskey) September 5, 2023
– विज्ञापन –
सवाल ये भी उठ रहे हैं कि क्या राशिद खान और आखिरी बल्लेबाज फजलहक फारूकी दोनों को ही इस समीकरण के बारे में नहीं पता था? करीबी हार के बाद राशिद खान का दिल टूट गया। वे ग्राउंड पर बैठकर इस हार का दुख मनाने लगे।
Heartbreak for Afghanistan 💔
Ecstasy for Sri Lanka 🤩We’ve witnessed an absolute classic, one that will be remembered by fans for a long long time 🫶
Stay tuned to #AsiaCupOnStar | Star Sports Network#AFGvSL #Cricket pic.twitter.com/K3Doje7OI5
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 5, 2023
इस हार से बेहद निराश
करीबी हार के बाद कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा- “मैं इस हार से बेहद निराश हूं। हमने अच्छा संघर्ष किया, अपना 100% भी दिया। हम जिस तरह से खेले और आखिरी गेंद तक संघर्ष किया, उस पर मुझे गर्व है। हमने पिछले कुछ सालों में वनडे में अच्छा क्रिकेट खेला है, लेकिन पिछले चार-पांच मैचों से हम संघर्ष कर रहे थे।
We had a game for the ages in #AsiaCup2023 🇦🇫🇱🇰 pic.twitter.com/jPrgvOIeex
— ICC (@ICC) September 5, 2023
It’s not done, till it’s done. Afghanistan had us at the edge of our seats but the reigning champs emerged victorious 🇱🇰
Sri Lanka make space for themselves and Bangladesh in the Super Fours as Afghanistan gets eliminated.
Witness the madness of #AsiaCup23 live now only on… pic.twitter.com/32IUab67Rq
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) September 5, 2023
हम इससे सीख लेंगे
शाहिदी ने आगे कहा- हम विश्व कप के बेहद करीब हैं। हमने यहां जो किया, उससे सीखकर आगे बढ़ेंगे। हमने यहां क्या गलत किया, इससे सीख लेंगे। विश्व कप के लिए हम और बेहतर होंगे। भीड़ ने हमेशा हमारा समर्थन किया है। हम उनके आभारी रहेंगे। हमें दुख है कि आज बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सके।”