मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने बुधवार को पंजाब-हरियाणा सीमा पर खनौरी में हुई उस घटना की निंदा की जिसमें एक प्रदर्शनकारी किसान की मौत हो गई।
येचुरी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के तहत हरियाणा पुलिस की उस कार्रवाई की मैं निंदा करता हूं जिसमें युवा किसान प्रदर्शनकारी शुभकरण सिंह की मौत हो गई।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस द्वारा हमारे अन्नदाताओं के खिलाफ गोलीबारी का आदेश दिया जाना अस्वीकार्य है। शोकसंतप्त परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना।’’
पंजाब में बठिंडा जिले के बालोके गांव निवासी शुभकरण सिंह की पंजाब-हरियाणा सीमा पर खनौरी में प्रदर्शनकारी किसानों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हुई झड़प में मौत हो गई और कुछ अन्य घायल हो गए।
पटियाला स्थित राजिंदर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक एचएस रेखी ने संवाददाताओं से कहा कि तीन लोगों को खनौरी सीमा बिंदु से अस्पताल लाया गया जिनमें से एक की मौत हो चुकी थी।
उन्होंने बताया कि मृतक के सिर पर चोट लगी थी जबकि अन्य दो लोगों की हालत स्थिर है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।