Sikar News: धार्मिक नगरी खाटू के मुख्य बाजार में पानी की किल्लत, भक्त परेशान

Rajasthan News: सीकर जिले के खाटूश्यामजी में विश्व विख्यात खाटू धाम के मुख्य बाजार में स्थित पानी की टंकी में पानी नहीं होने की वजह से दुर दराज से आने वाले श्याम भक्तों सहित आमजन को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है. बाबा श्याम के दर्शन करने के बाद बाहर निकलते ही भक्त पानी के लिए टंकी पास बड़ी आशा के साथ पहुंचता है, लेकिन नल की टोंटी चलाते ही निराश होना पड़ता है. 

बोरिंग खराब होने से पानी की आपूर्ति बंद 

बाबा श्याम की नगरी में खाटू धाम विकास सोसायटी द्वारा संचालित पानी की टंकी लगी हुई है, जिसका बोरिंग खराब होने की वजह से इन दिनों टंकी शोपीस बन कर रह गई है. दूर दराज से आने वाले श्याम भक्तों को इस टंकी से बहुत राहत मिलती रही है. इस पानी की टंकी से हजारों-लाखों श्याम भक्तों की प्यास बुझती है, लेकिन महीनों से बोरिंग खराब होने की वजह से अब लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में खाटू धाम विकास सोसायटी, प्रशासन को बोरिंग सही करवाकर जन समस्या का समाधान करने की आवश्यकता है. 

पैसा देकर खरीदना पड़ रहा पानी 
कस्बे के मुख्य बाजार में एकमात्र पेयजल आपूर्ति का संसाधन यह पानी की टंकी ही है जो आमजन सहित श्याम भक्तों के लिए पेयजल की आपूर्ति पूरी करती है. ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति पानी पैसा देकर नहीं खरीद सकता है, जिसके चलते लोगों को परेशानी हो रही है. भक्तों का कहना है कि श्री श्याम मंदिर कमेटी, जिला प्रशासन, नगर पालिका, खाटू धाम विकास सोसायटी को मुख्य बाजार में पानी की सप्लाई दुरुस्त करने के लिए स्थाई व ठोस कदम उठाने चाहिए, जिससे आने वाले भक्तों को पानी के लिए भटकना ना पड़े. 

ये भी पढ़ें- उपाध्यक्ष जितेंद्र गोठवाल पहुंचे करौली, सीएम के स्वागत की तैयारियों का लिया जायजा

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *