Sikar News: दिनदहाड़े बैंक के बाहर खड़ी बाइक चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Sikar News: राजस्थान के सीकर जिले के रींगस कस्बे में दिनदहाड़े एक्सिस बैंक के बाहर खड़ी बाइक चोरी करने का प्रकरण सामने आया है. चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई, जिसमें दो चोर बाइक का लॉक तोड़कर चोरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई वारदात

बाइक मलिक एक्सिस बैंक में क्रेडिट बैंक मैनेजर में पद पर कार्यरत है, जिसने रींगस पुलिस थाने में बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों की तलाश कर रही है. 

पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए जयपुर के कालाडेरा निवासी महेश कुमार ने बताया कि वह रींगस कस्बे के वेदांत गर्ल्स कॉलेज के पास स्थित एक्सिस बैंक में क्रेडिट मैनेजर के पद पर कार्यरत है. प्रतिदिन की तरह वह बैंक के बाहर अपनी बाइक खड़ी करके बैंक में चला गया.

यह भी पढ़ेंः आरपीएससी के कड़े इंतजाम के बाद कैंडिडेट्स को मिली एंट्री, सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा- एकाग्र होकर दें एग्जाम

वहीं, शाम को जब वह घर जाने के लिए बाहर आया तो बाइक वहां नहीं मिली, जिस पर उसने आसपास भी बाइक की तलाश की लेकिन बाइक उसे नहीं मिली. इसके बाद उसने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किया तो उसमें दो अज्ञात चोर बाइक का लॉक तोड़कर बाइक ले जाते हुए दिखाई दिए. 

पुलिस की CCTV फुटेज के आधार पर जांच जारी 
बाइक चोरों ने बाइक का लॉक तोड़कर करीब 3 घंटे तक इंतजार किया और 3 घंटे बाद बाइक लेकर फरार हो गए. फिलहाल पीड़ित बाइक मलिक ने रींगस थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी की वारदात करने का मुकदमा दर्ज करवाया है, जिस पर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों की तलाश कर रही है. 

बता दें कि शहर में लगातार बाइक चोरी की वारदात दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं, जिसको लेकर विपक्ष मौजूदा बीजेपी सरकार पर हमलावार है. 

यह भी पढ़ेंः Mahabharata: महाभारत युद्ध के वक्त कहां रहती थी द्रौपदी

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *