Sidhu Moosewala के माता-पिता के जीवन में लौटीं खुशियां, घर आया नन्हा मेहमान, फिर पूरा हुआ मूसेवाला परिवार

दो साल पहले पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गयी थी। गायक की हत्या ने उनके माता-पिता बलकौर सिंह और चरण कौर को बुरी तरह तोड़कर रख दिया था। लेकिन अब दो दर्दभरे सालों के बाद दोनों के जीवन में फिर से खुशियां लौट आयी हैं। रविवार को दोनों ने अपने जीवन में एक बेटे का स्वागत किया। सिद्धू की माँ ने 17 मार्च को भटिंडा के एक निजी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया। बलकौर ने अपने बेटे की तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए इस खुशखबरी को फैंस के साथ साझा किया। मूसेवाला परिवार को फिर से पूरा देखकर फैंस काफी भावुक हो गए हैं।
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘शुभदीप को चाहने वाली करोड़ों आत्माओं के आशीर्वाद से अकाल पुरख ने हमारी गोद में शुभ नाम का नन्हा हीरो दे दिया है। भगवान के आशीर्वाद से सदाका का परिवार स्वस्थ है और मैं सभी शुभचिंतकों के अपार प्यार के लिए आभारी हूं।’ गायक के चाहनेवाले उनके छोटे भाई को आशीर्वाद दे रहे हैं। कुछ फैंस का कहना है कि सिद्धू मूसेवाला वापस आ गया है।
 

इसे भी पढ़ें: एंजियोप्लास्टी की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन अपनी ISPL Team Majhi Mumbai को चीयर करते दिखे | Watch

सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने अस्पताल के डिलीवरी रूम से भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा की है। इस वीडियो में, मूसेवाला के माता-पिता अपने बेटे के साथ नजर आ रहे हैं। जहाँ एक तरफ चरण कौर भावुक दिखाई दे रही हैं। वहीं बलकौर सिंह अस्पताल वालों का शुक्रिया अदा करते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा वह अपने नन्हे बेटे को दूध भी पिलाते दिख रहे हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *