Siddharth Shukla Death Anniversary: दिवंगत अभिनेता का वो सपना जो रह गया अधूरा, कभी नहीं हो सकता पूरा

सिद्धार्थ शुक्ला ने इस दौरान बताया था कि वो अपने पिता के बहुत करीब थे। दिवंगत एक्टर के मॉडलिंग के दिनों के दौरान ही उनके पिता का निधन हो गया था। वो लंबे समय से बीमार थे। मगर परिवार को सपोर्ट करने के कारण वो लंबे अर्से तक अपनी बीमारी से लड़ते भी रहे।

भारतीय टीवी इंडस्ट्री के शानदार सितारे सिद्धार्थ शुक्ला बेहद जिंदादिल शख्सियत थे। उनकी काबिलियत थी की वो जिससे मिलते उसके चेहरे पर मुस्कान ले आना उनके लिए काफी आसान था। आज भी जब कोई सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लेता है तो जहां दिल उनके जाने से दुखी हो उठता है वहीं चेहरे पर उनके निभाए रोल्स और बिग बॉस में उनका सफर याद कर मुस्कान आ जाती है।

सिद्धार्थ शुक्ला ने बेहद ही कम समय में चाहने वालों के दिलों में बहुत खास जगह बनाई थी। भले ही आज सिद्धार्थ शुक्ला दुनिया में नहीं है मगर परिवार, दोस्तों और फैंस के दिलों में उन्होंने जो जगह बनाई है वो हमेशा वहां रहेंगे। बिग बॉस में आने के बाद से ही सिद्धार्थ शुक्ला की पहचान को उड़ान मिली और उनकी लोकप्रियता आसमान छूने लगी थी। इस का विनर बनकर उन्होंने सभी को साबित कर दिया था कि वो फैंस के दिलों पर राज करते है। वहीं शो के खत्म होने के कुछ ही समय के बाद उनका असामयिक निधन हो गया था।

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से पूरी इंडस्ट्री हिल गई थी। वहीं दो सितंबर 2023 को सिद्धार्थ के निधन को दो वर्ष पूरे हो गए है। सिद्धार्थ शुक्ला ने बेहद ही कम समय में इतने शानदार रोल निभाए कि वो फंस के दिलों में छा गए। उनकी शानदार अदाकारी, लुक्स और जोशिले स्वभाव को लोग आज भी याद करते हुए भावुक हो जाते है। सिद्धार्थ की दूसरी पुण्यतिथि पर बताते हैं एक ऐसा सपना जो अधूरा रह गया और जो भविष्य में कभी पूरा नहीं हो सकता है।

बिग बॉस के घर में रहने के दौरान ही सिद्धार्थ शुक्ला ने ऐसी इच्छी जाहिर की थी जिसमें उन्होंने बताया था कि वो पिता बनना चाहते थे। इस सपने को उन्होंने नेशनल टीवी पर बिगबॉस 14 में शेयर किया था। उन्होंने अपने साथ कंटेस्टेंट्स के साथ इस सपने को शेयर किया था। ये वो समय था जब सभी खिलाड़ी आपस में अपने सपनों को शेयर कर रहे थे।

पिता से थे प्रभावित

सिद्धार्थ शुक्ला ने इस दौरान बताया था कि वो अपने पिता के बहुत करीब थे। दिवंगत एक्टर के मॉडलिंग के दिनों के दौरान ही उनके पिता का निधन हो गया था। वो लंबे समय से बीमार थे। मगर परिवार को सपोर्ट करने के कारण वो लंबे अर्से तक अपनी बीमारी से लड़ते भी रहे। उनके और उनके पिता के बीच रिश्ता बेहद खूबसूरत था। सिद्धार्थ ने इस दौरान बताया था कि वो जीवन में पिता जरुर बनना चाहते है। उन्होंने कहा था कि वो जब पिता बनेंगे तो दुनिया के सबसे अच्छे पिता होंगे। हालांकि उनका ये सपना अधूरा ही रह गया क्योंकि सपना पूरा होने से पहले ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

दिल का दौरा पड़ने से गई जान

बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला का निधन महज 40 वर्ष की उम्र में दो सितंबर 2021 को हो गया था। उनका निधन दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ था। इस घटना का उनके परिवार और टीवी शो बिगबॉस में बनी उनकी सबसे अच्छी दोस्त शहनाज गिल पर सबसे अधिक असर हुआ था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *