SI प्रभात रंजन मर्डर: शिक्षा मंत्री के बाद अब राजद के ‘चौधरी’ ने कह दी दिल तोड़ने वाली बात!

जमुई. गरही थाना में तैनात दारोगा सब प्रभात रंजन की बालू माफिया द्वारा ट्रैक्टर से रौंदकर हत्या मामले में जहां बिहार सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं, वहीं राजद के नेताओं के असंवेदनशील बयानों का क्रम जारी है. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बाद अब बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और राजद नेता उदय नारायण चौधरी ने हैरान कर देने वाली बात कह दी है. एक पुलिस सब इंस्पेक्टर की हत्या जान बूझकर ट्रैक्टर से रौंद डालने को वे बेहद सामान्य घटना कह रहे हैं. चौधरी ने कहा कि प्रदेश की आबादी 12 करोड़ से अधिक है, इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं.

जमुई में पत्रकारों का सवाल का जवाब देते हुए उदय नारायण चौधरी ने कहा, जिस देश की आबादी 140 करोड़ है, जिस राज्य की आबादी 12 से 13 करोड़ है, कुछ-कुछ घटनाएं घटते रहती हैं. हमलोग उसके प्रति संवेदनशील हैं, हमलोग उसे गंभीरता से लेते भी हैं. बता दें कि उदय नारायण चौधरी से विपक्ष के द्वारा बिगड़ते कानून व्यवस्था के आरोप को लेकर सवाल पूछा गया था.

हालांकि उदय नारायण चौधरी ने यह भी कहा कि दारोगा की मौत के मामले में शिक्षा मंत्री ने क्या बयान दिया, इसके बारे में वह नहीं जानते. चौधरी ने कहा कि जो घटना घटी है वह दर्दनाक घटना है. कौन मारा, क्या हुआ इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन जो घटना घटी वह दर्दनाक घटना है, इसके लिए वह संवेदना व्यक्त करते हैं. बिहार में कानून व्यवस्था बिगड़ने के आरोप का सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि देश कि दूसरे और भी कई राज्यों में हालत ठीक है.

वहीं, जीतन राम मांझी को लेकर सीएम नीतीश कुमार के बयान के बारे में उदय नारायण चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मांझी जी को मुख्यमंत्री बनाया था, मैं उसका गवाह हूं उनके साथ कोई तुम-ताम नहीं हुआ है. विपक्ष का मानसिक संतुलन खो गया है. किसी महादलित का अपमान नहीं हुआ है. बता दें कि उदय नारायण चौधरी जमुई परिसदन में बिरसा मुंडा जयंती कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे.

Tags: Bihar News, Sand Mining

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *