Shukra Gochar 2023: जल्द चमकेगी इन 4 राशियों की किस्मत, धन की होगी वर्षा, विवाह का भी योग

परमजीत कुमार/ देवघर. जब भी कोई ग्रह गोचर या वक्री होता है तो इसका सीधा असर बारहों राशि के जातकों पर पड़ता है. कुछ राशि पर सकरात्मक असर पड़ता है तो कुछ पर नकरात्मक प्रभाव होता है. अक्टूबर के महीने में सुख सम्पदा के कारक शुक्र ग्रह राशि परिवर्तन किया है. शुक्र के राशि परिवर्तन करने से 4 राशियों के भाग्योदय का योग बन रहा है. इस राशि के जातकों की आय में वृद्धि होगी. वहीं छात्रों को सफलता मिलेगी.

देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नन्द किशोर मुद्गल ने लोकल 18 को बताया कि 02 अक्टूबर को प्रातः 08 बजकर 46 मिनट पर शुक्र ग्रह सिंह राशि में प्रवेश कर चूका है. पहले शुक्र कर्क राशि में मार्गी था. शुक्र सिंह राशि में 32 दिनों तक रहने वाला है. यानी 03 नवंबर को यह पुनः राशि परिवर्तन करेगा. 32 दिनों बाद यह कन्या राशि में गोचर करेगा. उन्होंने कहा कि शुक्र देव जीवन में सम्पूर्ण भौतिक विकास, विलासिता, कल्पनाशीलता के सूचक हैं. शुक्र का सिंह राशि मे प्रवेश करने से मेष, धनु, तुला व कुंभ राशि पर सकरात्मक असर पड़ रहा है.

राशियों पर क्या होगा असर
मेष राशिः इस राशि वालों का भाग्योदय हो गया है. 02 अक्टूबर को शुक्र का सिंह राशि में प्रवेश करने से मेष राशि के जातक की आय में वृद्धि का योग है. अचानक धन लाभ का प्रबल योग है. जो छात्र प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उसके लिये समय शुभ रहने वाला है. पठन पाठन में भी मन लगेगा. व्यापारी जातकों ते लिए धन निवेश को लेकर समय अनुकूल है. जमीन जायदाद से जुड़े मामले हल होंगे.

धनु राशिः इस राशि वालों के लिए शुक्र का सिंह में प्रवेश करना बेहद ही शुभ रहने वाला है. सज्जा सुख की प्राप्ति होगी. धन लाभ के बेहतरीन मौके हासिल होंगे. यह महीना आपका शानदार तरीके से बीतने वाला है. आपके द्वारा लिए गए निर्णय और किए गए कार्यों की सराहना होगी. वाहन सुख की प्राप्ति होगी. अगर जमीन जायदाद में धन निवेश करना चाहते हैं तो समय बिल्कुल अनुकूल है. इसके साथ ही अध्यात्म में रुचि बढ़ेगी. वैवाहिक जीवन भी सुखमय रहने वाला है. प्रेम संबंधी मामलों में रिश्ते मजबूत होंगे.

तुला राशिः इस राशि वालों के लिए शुक्र का सिंह में प्रवेश करना बेहद ही सकारात्मक रहने वाला है. पूरे 32 दिनों तक तुला राशि वालों की किस्मत साथ देने वाली है. कार्यक्षेत्र में आपको हर तरह की सफलता हासिल होगी. नौकरी पैसा लोगों के लिए मनचाहा ट्रांसफर मिलने का योग है. आर्थिक स्थिति भी तुला राशि जातक वालों के लिए अच्छी रहने वाली है. खर्चे से ज्यादा इनकम होगा जिसके चलते मन काफी प्रसन्न रहने वाला है.विद्यार्थी वर्ग जातक वालों के लिए अगर आप विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं तो समय अच्छा है विदेश जाने का भी योग बन रहा है. लव लाइफ में आपकी मजबूती आएगी घरवालों को आपके रिश्ते की मान्यता मिल सकती है.

कुंभ राशिः इस राशि वालों के लिए शुक्र का सिंह राशि में प्रवेश करना सकारात्मक रहने वाला है. विवाह का योग बन रहा है. वैवाहिक जीवन भी सुखमय रहने वाला है. प्रेम संबंध मामलों में सफलता हासिल होगी. परिवार में शांतिपूर्ण माहौल रहेगा. जो भी शुभ कार्य करेंगे उसमें पत्नी का पूर्ण सहयोग मिलेगा.व्यापार में आर्थिक लाभ होने का योग है इसके साथ-साथ रोजगार में भी वृद्धि होगी.

Tags: Jharkhand news, Local18, Varshik Rashifal

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *