shri krishna janmabhoomi-idgah case: सर्वे पर फैसला सुरक्षित, कोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति पर 11 जनवरी को सुनवाई

अगली सुनवाई 11 जनवरी 2024 को होगी. सुन्नी वक्फ बोर्ड की ओर से अर्जी दाखिल कर कहा गया कि उसने कोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति के आदेश के खिलाफ विशेष याचिका दाखिल की है.

News Nation Bureau | Edited By : Prashant Jha | Updated on: 18 Dec 2023, 06:02:17 PM
krishnajanmbhoomi

श्री कृष्ण जन्मभूमि और ईदगाह मस्जिद विवाद (Photo Credit: फाइल फोटो)

नई दिल्ली:  

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद मामले में सर्वे पर फैसला सुरक्षित रख लिया है, लेकिन कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किए जाने के मामले पर फिलहाल सुनवाई टल गई है. अगली सुनवाई 11 जनवरी 2024 को होगी. सुन्नी वक्फ बोर्ड की ओर से अर्जी दाखिल कर कहा गया कि उसने कोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति के आदेश के खिलाफ विशेष याचिका दाखिल की है. इसपर हाईकोर्ट में सुनवाई टल गई. कोर्ट ने कहा कि 11 जनवरी को सुनवाई होनी है. इस पर हिन्दू पक्ष की ओर से कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट ने कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किए जाने पर रोक नहीं लगाई है, लेकिन मुस्लिम पक्ष इस नियुक्ति पर रोक लगाने की मांग कर रहा है. ऐसे में अब 11 जनवरी को तय होगा कि कोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति होगी या नहीं.




First Published : 18 Dec 2023, 05:52:52 PM






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *