Shine City Scam: ED की बड़ी कार्रवाई, अब तक 128 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच, जानें क्या है मामला

दिल्ली. केन्द्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी (Enforcement Directorate) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए शाइन सिटी घोटाला मामले में करीब 17 करोड़ की प्रॉपर्टी को अटैच कर लिया है. जांच एजेंसी के सूत्र बताते हैं कि आरोपियों से संबंधित और मनी लॉन्ड्रिंग के जुड़े पैसों से अर्जित इस अटैच की हुई 17 करोड़ की प्रॉपर्टी का आज की तारीख में बाजार मूल्य करीब 100 करोड़ से ज्यादा है.

इस मामले में अब तक करीब 128 करोड़ की प्रॉपर्टी को अटैच किया जा चुका है, जिसका बाजार मूल्य सैकड़ों करोड़ रुपये माना जा रहा है. शाइन सिटी घोटाला मामले की तफ्तीश यूपी में स्थित ईडी के  लखनऊ जोन के तफ्तीशकर्ताओं के द्वारा की जा रही है. इस घोटाला मामले में मुख्य आरोपी रसीद नसीम को माना जा रहा है, जो कंपनी का सीएमडी रहा था, हालांकि फिलहाल वो आरोपी देश से फरार हो चुका है और दुबई (Dubai) में रहकर वहां अपना कई चीटफंड वाला काम कर रहा है, जिसे भारत में लाने के लिए यानी उसके प्रत्यर्पण कराने के लिए उचित कानूनी सलाह ली जा रही है.

शाइन सिटी घोटाला मामले में जांच एजेंसी के सूत्र बताते हैं कि इस घोटाले में उत्तर प्रदेश , झारखंड, बिहार, राजस्थान, उड़ीसा समेत कई राज्यों की स्थानीय पुलिस थाने में करीब 450 से ज्यादा मामले दर्ज हुए थे, जिसमें सबसे ज्यादा मामले उत्तर प्रदेश में दर्ज किये गये थे, लिहाजा इस मामले की गंभीरता को देखते हुए लखनऊ स्थित ईडी जोन में इस केस को मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था.

दरअसल प्रयागराज के बारा तहसील के मौजा कांटी में शाइन सिटी कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड की 100 बीघा जमीन की बिक्री पर बहुत पहले ही रोक लगा दी थी क्योंकि इस मामले की तफ्तीश चल रही है. इस मामले की अगर बात करें तो शाइन सिटी कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा किसानों से करीब 123 गाटा खरीदकर उसका निबंधन कार्यालय में करीब 80 विक्रय अनुबंध पंजीकरण कराए थे. जमीन की खरीद के बाद यहां गेट लगाकर चहारदीवारी कराकर पौधे रोपे गए थे, उसके बाद जमीन बेचने के लिए कई ऑफर दिए गए लेकिन कई कर्मचारियों और अधिकारियों समेत अन्य सैकड़ों लोगों को फ्लैट खरीदने के बाद भी उचित समय के भी जब उन्हे कब्जा नहीं दिया गया और करीब दो सालों के इंतजार के बाद जब कब्जा नहीं मिला तो पीड़ितों ने न्यायालय की शरण ली थी.

Tags: Delhi news, Directorate of Enforcement, Enforcement directorate

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *