Share Market Record: शेयर मार्केट ने रचा इतिहास, पहली बार 74000 के पार

नई दिल्ली:

Share Market Record: भारतीय शेयर बाजार इन दिनों तेजी से दौड़ रहा है. शेयर मार्केट ने आज एक बार रिकॉर्ड कायम कर दिया है. बुधवार 6 मार्च को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में भारी छलांग देखने को मिला है. आज ये पहली बार 74 हजार को पार कर गया है. सेंसेक्स ने दिन के कारोबार के आखरी घंटो में कमाल कर दिया है. इस दौरान ये करीब 400 अंकों उछाल के बाद 74 हजार के स्तर को पार कर दिया. वहीं, दूसरी ओर निफ्टी में भी कुछ तेजी देखने को मिला. निफ्टी ने भी 100 अंकों की बढ़त दर्ज की है. 

भारतीय शेयर मार्कट सरपट दौड़ रहा है. कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन यानी बुधवार को एक बार फिर तेजी देखने को मिला है. हालांकि, सुबह में जब कारोबार की शुरुआत हुई थी तो ये गिरावत के साथ खुला. वहीं, दिनभर शेयरों में ऊपर नीचे होने का दौरा जारी रहा. सेंसेक्स ने एक समय में 73,587.70 के स्तर खुला था लेकिन ये बढ़ते हुए कारोबार बंद होने के कुछ समय पहले तक 432 अंकों की छलांग लगा दी. जिसके बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 74,109.13 के लेवल पर पहुंच गया. ये पहली बार है जब सेंसेक्स ने इस लेवल को छु हो. 

शेयर मार्केट ने किया पहली बार

दिन की शुरुआत के समय में सेंसेक्स 73,587.70 पर खुला इसके बाद इसमें गिरावट दर्ज की गई और ये 73,321.48 के निम्न स्तर पर पहुंच गया. वहीं, कुछ घंटे की कारोबार होने के बाद ये 74,111.82 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. ये शेयर मार्केट की हिस्ट्री में सबसे हाई लेवल है. आपको बता दें कि मंगलवार को सेंसक्स 73,677.13 पर बंद हुआ था. दूसरी और निफ्टी-50 ने भी तेजी दिखाई और करीब तीन बजे ये 112 अंकों की उछाल के साथ 22,400 के लेवल पर चल रहा था. ये 22,497.20 के उच्चतम स्तर पर गया.

SBI M-Cap ने बनाया रिकॉर्ड

आज के दिन सबसे ज्यादा तेजी टाटा केमिकल्स में देखने को मिला जिसके शेयर ने 11 फिसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है. वहीं, पिडिलाइट इंडस्ट्री में 4.8 प्रतिशत और वरुण बेवरेज ने 4 फिसदी की छलांग लगाई. इसके अलावा कोटक बैंक में 2.45 प्रतिशत, भारतीय एयरटेल में 2.23 फिसदी, एक्सिस बैंक 2.07 फिसदी, और मेक्स हेल्थकेयर की शेयरों में 4 प्रतिशत की तेजी देखने को मिला. इनसब के अलावा देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने भी नया इतिहास बना लिया. एसबीआई का मार्केट कैप 7 लाख करोड़ को पार कर गया.  

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *