Share Market Open: सेंसेक्स पैक में इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयर टॉप गेनर्स रहे. जबकि पावर ग्रिड, लार्सन एंड टुब्रो, भारती एयरटेल और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर रेट मार्क पर ओपन हुए.

Share Market Open (Photo Credit: फाइल पिक)
New Delhi:
Share Market Open: देश के केंद्रीय बैंक ( आरबीआई ) ने आज यानी शुक्रवार को मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक का फैसला सुनाया है, जिसमें रेपो रेट को जस का तस रखने का निर्णय लिया गया है. आरबीआई के इस फैसले से शेयर मार्केट गुलजार नजर आ रहा है. शुक्रवार के पहले सेशन में शुरुआती कारोबार में स्टॉक मार्केट हरे निशान पर ओपन हुआ है. बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ) सेंसेक्स 257.41 अंक चढ़कर 65,888.98 अंक पर पहुंच गया है. जबकि निफ्टी 78.25 अंक चढ़ा है और 19,624 अंक पर पहुंच गया है.
यह खबर भी पढ़ें- Weather Update Today: दिल्ली में तेजी से बढ़ेगी ठंड, इन राज्यों में होगी भारी बारिश
सेंसेक्स पैक में इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयर टॉप गेनर्स रहे. जबकि पावर ग्रिड, लार्सन एंड टुब्रो, भारती एयरटेल और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर रेट मार्क पर ओपन हुए. वहीं, भारतीय रिजर्व बैंक का फैसला आने से पहले भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 4 पैसे चढ़कर 83.21 पर पहुंच गया. वहीं, इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है. कच्चे तेल की कीमतों में लगभग 2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. डब्ल्यूटीआई 83 डॉलर प्रति बैरल के नीचे ट्रेड कर रहा है, जबकि ब्रेंट क्रूड 85 डॉलर प्रति बैरल के नीचे ट्रेड कर रहा है. जानकारी के अनुसार डिमांड में आई कमी की आशंका को देखते हुए क्रूड ऑयल के भाव गिर गए हैं.
यह खबर भी पढें- WhatsApp पर डिलीट मैसेज भी पढ़ना हुआ आसान, एक सेकेंड में चल जाएगा पता
आपको बता दें कि आज यानी शुक्रवार को गिफ्ट निफ्टी 5 अंक की तेजी पर खुला था, इससे संकेत मिल रहे थे कि शेयर बाजार में रिकवरी देखी जा सकती है. आज के शुरूआती कारोबार में निफ्टी मिडकैप 100, BSE स्मॉल कैप, Nifty IT और Nifty Bank Index में तेजी दर्ज की जा रही थी.
First Published : 06 Oct 2023, 11:59:10 AM