Share Market| शेयर बाजार में मची भगदड़, सेंसेक्स 1,053 अंक लुढ़का, Nifty में भी रही गिरावट

शेयर बाजार से मंगलवार को मिली जुली खबरें आती रही। निवेशकों के लिए खुशी और दुख दोनों के समायोजन का ये दिन रहा। भारतीय बाजार ने मार्केट कैप में हांग कांग को पछाड़ते हुए चौथे पायदान पर कब्जा कर लिया है। वहीं सेंसेक्स और निफ्टी में कारोबार बंद होने तक गिरावट देखने को मिली है।

बीएसई सेंसेक्स 1,053 अंक लुढ़क कर 71,000 अंक के नीचे आ गया। सेंसेक्स 70,370 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी की बात करें तो निफ्टी भी 330.15 अंक यानी 1.53 प्रतिशत लुढ़क कर 21,241.65 अंक पर बंद हुआ। जानकारी के मुताबिक वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच सेंसेक्स के सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एसबीआई में बिकवाली से बाजार नीचे आया। 

जी एंटरटेनमेंट पर गुजरी त्रासदी

बाजार में इस दिन की सबसे बड़ी त्रासदी जी एंटरटेनमेंट के साथ हुई। इसके शेयर मंगलवार को तीस प्रतिशत नीचे गिर गए। तीन बार इसका लोअर सर्किल लगा। इसके अलावा इंडसइंड बैंक के शेयरों में भी सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली है। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में करीब 450 अंक की बढ़त के साथ खुला। लेकिन बाद में यह 1,053.10 अंक यानी 1.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70,370.55 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह नीचे में 70,234.55 अंक तक आया, जबकि ऊंचे में 72,039.20 अंक तक गया।

पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 330.15 अंक यानी 1.53 प्रतिशत लुढ़क कर 21,241.65 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक सबसे ज्यादा 6.13 प्रतिशत नीचे आया। इसके अलावा एसबीआई (3.99 प्रतिशत), हिंदुस्तान यूनिलीवर (3.82 प्रतिशत), एक्सिस बैंक (3.41 प्रतिशत) और एचडीएफसी बैंक (3.23 प्रतिशत) में अच्छी-खासी गिरावट रही। दूसरी तरफ सन फार्मा, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और पावरग्रिड बढ़त में रहे। इनमें 3.67 प्रतिशत तक की तेजी रही। 

टीसीएस और बजाज फिनसर्व भी लाभ में रहे। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 24 नुकसान में रहे। एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में रहे। जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त में रहे थे। घरेलू शेयर बाजार 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के कारण बंद थे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बीएसई में शनिवार को सामान्य कारोबार हुआ था। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79.74 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। वैश्विक संस्थागत निवेशकों ने शनिवार को 545.58 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। सेंसेक्स शनिवार को 259.58 अंक और निफ्टी 50.60 अंक टूटा था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *