घरेलू शेयर बाजार का नया सप्ताह शुरू हो गया है। इस सप्ताह की शुरुआत शेयर बाजार में अच्छी नहीं हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी शुरुआत में ही 200 अंकों की गिरावट का शिकार हुआ है। वहीं इसे मिडकैप की तेजी से भी बाजार को खास सोपर्ट नहीं मिल सका है। एशियाई बाजारों के कमजोर रुख का असर घरेलू बाजार पर पड़ा।
सोमवार 18 दिसंबर की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स 46.40 अंक की गिरावट के साथ 71,437 के स्तर पर खुला है। बाजार खुलते ही इसमें जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। एनएसई का निफ्टी 21.85 अंक गिरावट के साथ खुला है। इसका स्तर 21,434 का रहा है। आंकडों की मानें तो बीएसई वाला 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स 341.46 अंक गिरकर 71,142.29 पर आ गया। सेंसेक्स की कंपनियों में आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर नुकसान में रहे। सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाइटन और बजाज फाइनेंस के शेयर लाभ में रहे। निफ्टी 65.30 अंक फिसलकर 21,391.35 पर रहा।
अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग तथा जापान का निक्की नुकसान में रहे, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 76.90 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 9,239.42 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
ऐसी रही थी ओपनिंग
बता दें कि ओपनिंग के साथ ही निफ्टी में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। बाजार के खुलने के साथ ही बैंक निफ्टी 201 अंक नीचे गिरा था। बैंक निफ्टी 47942 के स्तर पर कारोबार किया है। इसके पांच मिनट बीतने के बाद ही निफ्टी का स्तर 48068 के स्तर पर आ गया है। बैंक निफ्टी के 12 में से नौ शेयर गिरावट के साथ काम कर रहे थे।