Share Market में आई रौनक, Nifty रिकॉर्ड हाई पर तो Sensex 1100 अंक चढ़ा

शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते की धमाकेदार शुरुआत हुई है। घरेलू बाजार में सोमवार को लगातार पांचवें दिन तेजी जारी रही। पांच में से तीन राज्यों में बीजेपी की जीत का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिला है। बीएसई सेंसेक्स 1000 अंक ऊपर चढ़कर 68,483 के स्तर पर पहुंच गया है।

निफ्टी भी सोमवार को 310 अंक ऊपर चढ़ गया है। निफ्टी 20,580 पर कारोबार कारोबार कर रहा है जो इसका ऑलटाइम हाई स्तर है। बाजार में बेहद जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। सबसे अधिक फायदा अडाणी ग्रुप के शेयर को हुआ है। अडाणी समूह के शेयरों में लगभग 15 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। शेयर बाजार को लेकर विश्लेषकों ने बताया कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ राज्य चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को स्पष्ट बहुमत और विदेशी कोषों की आवक जारी रहने से पिछले सप्ताह बनी सकारात्मक भावना को और बढ़ावा मिला। 

विश्वेषकों की मानें तो कच्चे तेल की कीमतों के 80 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल से नीचे रहने से भी निवेशकों की धारणा को बल मिला। बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 877.43 अंक बढ़कर 68,358.62 पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 284.80 अंक चढ़कर 20,552.70 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स की कंपनियों में अडाणी एंटरप्राइजेज और अडाणी पोर्ट्स के शेयरों ने क्रमशः 6.79 प्रतिशत और 4.52 प्रतिशत की अधिकतम बढ़त हासिल की। एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एनटीपीसी और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर भी लाभ में रहे। 

वहीं मारुति, ब्रिटानिया और डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज के शेयरों को नुकसान हुआ। अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.63 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78.38 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,589.61 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

ऐसा रहा अडाणी के शेयर का हाल

देश के अरबपति गौतम अडाणी की कंपनियों के शेयरों ने भी शानदार कारोबार किया है। गौतम अडाणी के शेयरों में 15 फीसदी तक का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों में आई इस बढ़ोतरी के बाद निवेशकों के चेहरे भी खिल गए है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *