Share Market खुला बढ़त के साथ, सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर कर रहे कारोबार

घरेलू शेयर बाजार ने सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन में सुबह तेजी के साथ शुरुआत की है। शुरुआत में ही रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी बड़ी कंपनी के शेयर में तेजी दिखाई दी है, जिससे स्टॉक मार्केट को अच्छा सपोर्ट मिला है। शेयर बाजार ने दिन की शुरुआत में अच्छा कारोबार किया है। मगर ये बढ़त अधिक समय तक नहीं रही।

आंकड़ों के मुताबिक दोनों सूचकांकों सेंसेक्स तथा निफ्टी ने शुरुआती बढ़त जल्द ही गंवा दी। शेयर बाजार में दोनों ही निचले स्तर पर कारोबार करने लगे। आंकड़ों के मुताबिक बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 254.11 अंक चढ़कर 71,569.20 पर रहा। निफ्टी 61.35 अंक बढ़कर 21,480 पर पहुंच गया। मगर दोनों ही इंडेक्स ने बाजार की शुरुआत होने के 30 मिनट में ही इस बढ़त को गंवा दिया, जिसके बाद दोनों इंडेक्स निचले स्तर पर कारोबार कर रहे थे। निचले फिलसने के बाद सेंसेक्स 152.33 अंकों की गिरावट के साथ 71,168.99 पर और निफ्टी 40.50 अंक नीचे गिरकर 21,375.30 पर पहुंचा था।

सेंसेक्स की कंपनियों में नेस्ले, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा, लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, विप्रो और भारती एयरटेल के शेयर लाभ में रहे। वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स और इंडसइंड बैंक के शेयर नुकसान में रहे। अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की फायदे में रहा, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 78.04 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने लगातार खरीदारी के बाद सोमवार को 33.51 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं अगर बैंक निफ्टी की बात करें तो इसमें बड़ी गिरावट दिखी है। बैंक निफ्टी 126 अंक नीचे गिरकर 47,471 के स्तर पर है। बैंक निफ्टी के 12 में से तीन शेयरों का कारोबार हरे निशान पर है जबकि अन्य नौ लाल निशान पर कारोबार कर रहे है।

ये है रुपये का हाल

कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती और घरेलू शेयर बाजारों से विदेशी कोषों की निकासी के बीच रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले तीन पैसे की गिरावट के साथ 83.13 पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि हालांकि अमेरिकी मुद्रा के मामूली रूप से कमजोर होने और शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख से रुपये की गिरावट सीमित रही। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.10 प्रति डॉलर पर सपाट खुला। इसके बाद 83.13 प्रति डॉलर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से तीन पैसे की गिरावट है। रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.10 पर बंद हुआ था। इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 102.17 पर रहा। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 78.08 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने 11,507.05 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *