Shardiya Navratri 2023: दरभंगा में यहां मां दुर्गा के साथ मां काली की भी पूजा, तांत्रिक विधि के लिए प्रसिद्ध है यह जगह

अभिनव कुमार/दरभंगा. दुर्गा पूजा शुरू होने में महज कुछ दिन शेष बचे हैं. लहेरियासराय के सैदनगर स्थित काली मंदिर परिसर में श्रीश्री 108 दुर्गा पूजा समिति के द्वारा इस बार 51वां साल दुर्गा पूजा की तैयारी की जा रही है. यहां पूजा की खास विधि यह है कि यहां वैष्णवी विधि से मां भगवती की पूजा अर्चना की जाती है. यहां एक साथ मां काली और मां दुर्गे की प्रतिमा है. यदि लोग मन्नत के रूप में बलि चढ़ाते हैं तो यह मां दुर्गे को नहीं चढ़कर मां काली स्वरूप पर चढ़ाते है. यहां मां भगवती की पूजा वैष्णवी विधि से की जाती है और काली की पूजा तांत्रिक विधि से की जाती है. यही वजह है कि यहां भक्तों की भीड़ हर साल नवरात्र के दौरान काफी लगी रहती है.

लाइटिंग लोगों को करेगी आकर्षित
पूजा समिति के द्वारा बताया गया कि इस बार लाइटिंग की इतनी व्यवस्था है कि उसी के माध्यम से भक्तों को पूजा समिति आकर्षित करेगी. इस पर विशेष जानकारी देते हुए पूजा समिति के अध्यक्ष रिंकू कुमार बताते हैं कि यहां वैष्णवी पद्धति से मां दुर्गा की पूजा होती है. यहां 51 साल दुर्गा पूजा हो रही है. सप्तमी से लेकर नवमी तक यहां बलि प्रदान होता है जो मां काली को दिया जाता है. काफी संख्या में भक्तों की भीड़ यहां जुड़ती है. यहां लोगों को काफी आस्था है.

यहां वैष्णवी प्रसाद चढ़ता है
यहां बिहार के विभिन्न जिलों के अलावा देश के कई राज्यों के श्रद्धालु पहुंचते हैं. यहां वैष्णवी प्रसाद चढ़ता है. इस बार लाइटिंग की काफी प्रबंध किया गया है जो विभिन्न प्रकार का है. इस बार यहां लाइटिंग से ही भक्तों को आकर्षित किया जाएगा. ऐसी प्रबंध पूजा कमेटी के द्वारा किया गया है. पंडाल भी भव्य बनाया जा रहा है ना किसी का स्वरूप और ना किसी की कॉपी है.

.

FIRST PUBLISHED : October 10, 2023, 16:37 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *