Shardiya Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि पर इस मुहूर्त में करें कलश स्थापना, 3 घंटा गलती से भी ना करें यह काम

अभिनव कुमार/दरभंगा. 15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. नवरात्र की शुरुआत कलश स्थापना के साथ हो जाती है और इसी दिन से मां दुर्गे के विभिन्न स्वरूपों की आराधना में सनातनी लिन हो जाते हैं. पर क्या पता है कलश स्थापना का विशेष महत्व है और इसका मुहूर्त भी बहुत अहम होता है. इसलिए आज हम जानेंगे इसका क्या शुभ मुहूर्त है. आखिर क्यों 3 घंटे तक नहीं करना है कलश स्थापना. यूं तो साल भर में चार नवरात्रि मनाई जाती है. वहीं आश्विन माह में मनाए जाने वाली नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि कहते हैं.

कलश स्थापना मुहूर्त में ही करना चाहिए
नवरात्रि में माता दुर्गा के नौ रूपों की पूजा विधि विधान से की जाती है. नवरात्रि के पहले दिन ही कलश स्थापना की जाती है. मान्यता के अनुसार, कलश स्थापना मुहूर्त में ही करनी चाहिए, क्योंकि नौ दिनों यह देवी के स्वरूप में आपके निवास स्थान में विराजमान रहता है. इस पर विशेष जानकारी देते हुए कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय का स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर कुणाल कुमार झा ने बताया कि इस बार शारदीय नवरात्र 15 अक्टूबर रविवार से प्रारंभ होगा. उसी दिन घटस्थापना जिसे कलश स्थापना कहा जाता है वह होगा.

जानिए क्या है शुभ मुहूर्त
इस घटस्थापन का शुभ मुहूर्त अर्ध पहरा होने के कारण 11: 45 तक शुभ मुहूर्त है. उसके बाद 3 घंटा घटस्थापना ( कलश स्थापन ) नहीं किया जाएगा. पौने दो बजे के बाद फिर कलश स्थापना किया जाएगा. इसलिए 11: 45 बजे से पूर्व ही घटस्थापना अर्थात कलश स्थापना कर लेनी चाहिए वह उत्तम मुहूर्त है.

नोट:- चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, फेंग शुई आदि विषयों पर आलेख अथवा वीडियो समाचार सिर्फ पाठकों की जानकारी के लिए है. इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूरी है. हमारा उद्देश्य पाठकों तक महज सूचना पहुंचाना है, अतः इसे महज सूचना समझकर ही लें. इसके अलावा, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की होगी, Local 18 इन तथ्यों की कहीं से भी पुष्टि नहीं करता.

Tags: Dharma Aastha, Durga Pooja, Navratri, Religion 18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *