Shaligram : benefits of keeping Shaligram at home | Shaligram Stone : इन दिनों चर्चा में हैं शालिग्राम, इन्हें घर में रखने के फायदे कर देंगे हैरान

locationभोपालPublished: Feb 03, 2023 01:34:10 pm

Shaligram Benefits: क्या आप जानते हैं कि शालिग्राम घर में स्थापित करना बेहद शुभ माना गया है? वहीं इसे घर में स्थापित करने से शुभ परिणाम भी मिलते हैं। अगर नहीं तो पत्रिका.कॉम इस लेख में आपको बता रहा है, शालिग्राम को घर में स्थापित करने से किस तरह के शुभ फल मिलत हैं?

shaligram_significance.jpg

Shaligram significance: इन दिनों शालिग्राम पत्थर की चर्चा देशभर में हो रही है। दरअसल पिछले दिनों रामलला की नगरी अयोध्या में इस पत्थर की टनो वजनी शिलाएं पहुंची हैं। जिन्हें देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। माना जाता है कि शालिग्राम में साक्षात भगवान विष्णु समाए हुए हैं। शालिग्राम 33 तरह के होते हैं। इनमें से 24 को भगवान विष्णु के स्वरूप से जोड़कर देखा जाता है। वहीं आपन केई लोगों के घरों में शालिग्राम पत्थर रखा देखा होगा। क्या आप जानते हैं कि शालिग्राम घर में स्थापित करना बेहद शुभ माना गया है? वहीं इसे घर में स्थापित करने से शुभ परिणाम भी मिलते हैं। अगर नहीं तो पत्रिका.कॉम इस लेख में आपको बता रहा है, शालिग्राम को घर में स्थापित करने से किस तरह के शुभ फल मिलत हैं?

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *