
Shaitaan Box Office Collection Day 2: शैतान के दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
नई दिल्ली :
Shaitaan Box Office Collection Day 2: अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म शैतान (Shaitaan) ने बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचाया हुआ है. फिल्म के ट्रेलर के रिलीज के साथ ही लोग फिल्म के रिलीज होने का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे. आठ मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म शैतान बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. मूवी के एडवांस बुकिंग को भी तगड़ा रिस्पांस मिला था. कितना रहा अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म शैतान का अब तक का कलेक्शन, आइए जानते हैं.
यह भी पढ़ें
शैतान का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Shaitaan Box Office Day 1)
बता दें कि विकास बहल की फिल्म शैतान ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कुल 14.50 करोड़ की ओपनिंग ली. महाशिवरात्रि के पावन मौके पर इस फिल्म को रिलीज किया गया. पूरी दुनिया में फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. फिल्म शैतम गुजराती फिल्म की हिंदी रीमेक है, इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है. बात करें दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो वीकेंड होने की वजह से फिल्म को पहले दिन की तुलना दूसरे दिन यानी शनिवार को ज्यादा प्यार मिला.
शैतान का दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Shaitaan Box Office Day 2)
अभी तक पूरा कलेक्शन आया नहीं है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 20 से 22 करोड़ के बीच में कारोबार कर सकती है. शानदार प्रदर्शन को देखते हुए कह सकते हैं कि आने वाले दिनों में यह आंकड़ा ऊपर की तरफ ही जाने वाला है. शैतान की स्टार कास्ट की बात करें तो आर माधवन ने फिल्म में विलेन का किरदार निभाया है. वहीं अजय देवगन हीरो के रोल में नजर आए हैं. साउथ की एक्ट्रेस ज्योतिका भी फिल्म का हिस्सा हैं.