मनोज और अखिलेश के फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शाहजहांपुर के बंडा थाना क्षेत्र में रविवार रात दर्दनाक हादसा हुआ। रिश्तेदारी में जा रहे युवकों की बाइक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। गंभीर रूप से घायल युवकों को बंडा सीएचसी लाया गया, जहां एक युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। उसके चचेरे भाई की राजकीय मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। हादसे में घायल मौसेरे भाई का इलाज पीलीभीत के अस्पताल में चल रहा है।
बंडा के गांव आलमपुर पिपरिया निवासी नेतराम का बेटा अखिलेश (30) रविवार रात करीब 10:00 बजे अपने चाचा राजाराम के बेटे मनोज (25) और पीलीभीत के थाना घुंघचाई के गांव मटेहना निवासी मौसा रामकेशन के बेटे सत्येंद्र (26) के साथ बंडा में हो रहे खाटू श्याम के जागरण में शामिल होने घर से निकला था।
ये भी पढ़ें- UP: दिवाली और छठ पूजा के लिए चलेंगी आठ त्योहार स्पेशल ट्रेनें, आईआरसीटीसी ने शुरू की बुकिंग
जागरण में आने के थोड़े समय बाद वे लोग बाइक से पीलीभीत के मटेहना गांव जाने के लिए निकल गए। रात करीब 10: 45 बजे बंडा-पूरनपुर मार्ग पर गांव बिराहिमपुर झझरिया के पास उनकी बाइक आगे चल रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली से पीछे से टकरा गई। हादसे में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें बंडा सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टर ने अखिलेश को मृत घोषित कर दिया।