Shahjahanpur: दुष्कर्म पीड़िता ने जहर खाकर दी जान, कार्रवाई न होने से नाराज परिजन दो दिन घर में रखे रहे शव

victim girl commits suicide by consuming poison in shahjahanpur

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


शाहजहांपुर के सिंधौली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 17 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। आरोप है कि युवक ने तमंचा दिखाकर उससे दुष्कर्म किया था। इससे आहत किशोरी ने आत्महत्या कर ली। कार्रवाई न होने से आक्रोशित परिजन दो दिन तक शव घर में रखे रहे। रविवार सुबह थाना घेरने घर से निकले, लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में रोककर आरोपी पर कार्रवाई का आश्वासन देकर लौटा दिया।

गांव निवासी एक व्यक्ति की कुछ दिन पहले मौत हो गई थी। इसके बाद उनकी चार बेटियों की देखभाल उनका छोटा भाई करता था। शुक्रवार सुबह उनकी तीसरे नंबर की 17 वर्षीय भतीजी का शव घर में चारपाई पर मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जहर खाने से मौत होने की आशंका जताई, लेकिन पोस्टमार्टम में मौत की वजह स्पष्ट नहीं हुई। इस पर विसरा सुरक्षित कर लिया गया। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *