शहड़ोल में खुद का शौक पूरा करने के लिए इंजीनियरिंग पास दो छात्र गांजा तस्कर बन गए। डस्टर कार में गांजा की तस्करी करते इंजीनियरिंग पास इन युवकों को अमलाई पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
Shahdol
oi-Rakesh Kumar Patel

shahdol News : शहडोल पुलिस ने दो इंजीनियरिंग क्वालीफाई छात्रों को गांजा की तस्करी करते गिरफ्तार किया है। डस्टर कार से छात्र गांजा की तस्करी कर रहे थे, जिनके पास से गांजा और डस्टर कार बरामद किया है।
इंजीनियरिंग छात्र बने गांजा तस्कर
जिले की अमलाई थाना पुलिस के अनुसार, अमलाई पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी, इसी बीच डस्टर कार को रोकने का प्रयास किया, तभी पुलिस को देखकर गांजा तस्कर गाड़ी को भगाने लगे। जिसे पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। संदेह होने पर पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी की डिग्गी और पिछली सीट में 2 पैकेट में मादक पदार्थ गांजा मिला। जिसका वजन 15 किलोग्राम बताया जा रहा है।
गाजा तस्कर कार चालक पवनराज सोनी पिता फूलचंद्र सोनी एवं उसका साथी आमिर रजा हैं। गांजा जब्त करते हुए उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल के सलाखों के पीछे भेज दिया।
मैकेनिकल और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग के दोनों छात्र
पकड़े गए गांजा और कार की कीमत लगभग 6 लाख रुपये आंकी गई है। पकड़े गए दोनों तस्कर इंजीनियरिंग कॉलेज के क्वालीफाई स्टूडेंट बताए जा रहे हैं। वो इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के स्टूडेंट रहे हैं। दोनों छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से गांजा खरीद कर लाते हैं,शहडोल और अनूपपुर जिले के स्थानीय कुछ व्यक्तियों को बेचते हैं। इन से जुड़े अन्य कारोबारियों की पुलिस तलाश कर रही है।
वहीं इस पूरे घटना में अमलाई थाने के सब इंस्पेक्टर उपेंद्र त्रिपाठी ने जानकारी दिखी बिलासपुर कॉलेज के पास आउट 2 स्टूडेंट वाहन चेकिंग के दौरान एक डस्टर कार में गांजा ले जाते गिरफ्तार किए गए हैं। जिनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें – Shahdol News : फसल की आड़ में हो रही थी नशे की खेती, खेत से गांजे की बड़ी खेप बरामद
English summary
Shahdol News, Amalai Police, 15 kg, narcotics, recovered, police engineering student,
Story first published: Tuesday, December 6, 2022, 18:05 [IST]