‘SFI के गुंडों ने…’ केरल में ऐसा क्‍या हुआ? CM विजयन पर भड़के शशि थरूर

नई दिल्‍ली. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की कार पर एसएफआई के कार्यकर्ताओं के कथित हमले को लेकर मंगलवार को राज्य की एलडीएफ नीत सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि कम्युनिस्ट शासन में पुलिस सत्तारूढ़ दल की ज्यादतियों में सहभागी बनी हुई है. राज्यपाल ने सोमवार को मुख्यमंत्री पिनराई विजयन पर उन्हें शारीरिक रूप से चोट पहुंचाने की ‘साजिश’ रचने का आरोप लगाया. खान के वाहन पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की छात्र शाखा स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर उस समय हमला किया जब वह सोमवार शाम दिल्ली रवाना होने के लिए तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे जा रहे थे.

घटना पर एक खबर को टैग करते हुए थरूर ने कहा, ‘‘कल केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान साहब की कार को रोकने और उनके वाहन पर हमला कर एसएफआई गुंडों द्वारा अपमानजनक व्यवहार किया गया. उनका रोष पूरी तरह से समझ में आता है.’’ केरल के तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर ने कहा, ‘‘कम्युनिस्ट शासन के तहत पुलिस अराजकता की एजेंट रही है, सत्तारूढ़ पार्टी की सबसे भीषण ज्यादतियों में शामिल रही है. उन्होंने राज्यपाल पर हमले की अनुमति दी, जबकि मुख्यमंत्री के खिलाफ शांतिपूर्ण छात्र प्रदर्शनकारियों के साथ दुर्व्यवहार की अनुमति दी. शर्मनाक.’’

यह भी पढ़ें:- हैवानियत: लड़की लेकर फरार हुआ युवक, गुस्‍साए परिवार वालों ने उसकी मां को पीटा, निर्वस्‍त्र अवस्‍था में खंभे से भी बांधा

‘SFI के गुंडों ने…’ केरल में ऐसा क्‍या हुआ? CM विजयन पर भड़के शशि थरूर, INDI गठबंधन में 'रार'

INDIA गठबंधन में कांग्रेस-वामपंथी दल साथ 
नाराज दिख रहे राज्यपाल अपनी कार से बाहर निकले और मीडिया से कहा कि यह मुख्यमंत्री विजयन हैं, जिन्होंने उन्हें शारीरिक रूप से चोट पहुंचाने के लिए लोगों को भेजने की ‘साजिश’ रची है. एलडीएफ राज्य में वामपंथी दलों का गठबंधन है. कांग्रेस केरल में वाम लोकतांत्रिक मोर्चे (एलडीएफ) का विरोध कर रही है, लेकिन लोकसभा चुनावों के लिए उसने ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) गठबंधन के तहत वाम दलों के साथ समझौता किया है.

Tags: Kerala Government, SFI, SHASHI THAROOR

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *