Sensitive Teeth: दांतों में हैं सेंस्टिविटी की समस्या! डॉक्टर से जानें कारण, लक्षण और बचाव

वेद प्रकाश, उधम सिंह नगर. खानपान में तेजी से हो रहे बदलाव का असर अब दांतों पर भी दिखने लगा है. जिसके कारण दांतों में कई तरह की बीमारियां होने लगी हैं. इसमें सेंस्टिविटीएक प्रमुख बीमारी है. सेंस्टिविटी के मरीजों को खाते या पीते समय दांतों में ठंडा या गर्म लगता है. इससे दांतों में दर्द होता है और दांत कमजोर हो जाते हैं. जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानी होती है. अगर इसका सही समय पर इलाज नहीं होता है तो कई तरह की समस्याएं बढ़ जाती हैं.

सेंस्टिविटी की चपेट में आज बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक आ चुके हैं. सेंस्टिविटी के होने के कई प्रमुख कारण हैं. ‘लोकल 18’ से खास बातचीत करते हुए उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के रहने वाले डॉ पीयूष टंडन ने कहा कि तेजी से खानपान में हो रहे बदलाव का असर अब दांतों पर भी दिखाई देने लगा है. दांतों में कई तरह की बीमारियां सामने आ रही हैं, जिसमें सेंस्टिविटी एक प्रमुख बीमारी है.

सेंस्टिविटी के कारण

सड़न और कैविटी:
टंडन ने कहा कि अगर आपके दांतों में कोई दांत सड़ रहा है या उसमें कैविटी हैं तो आपके दांतों में ठंडा और गर्म महसूस होता है.

मौसम: सर्दियों की शुरुआत होते ही जब हम ठंडा खाते हैं तो हमारे दांत असहज महसूस करते हैं. ठंड के मौसम में अधिक ठंडा खाने से बचना चाहिए, ऐसा नहीं करने से समस्या बड़ा रूप ले लेती है.

पुरानी फिलिंग: दांतों में कराई गई पुरानी फिलिंग खराब होने से दांतों में दर्द और झनझनाहट की समस्या होने लगती है.

ब्रश: जब हम सही ढंग से ब्रश नहीं करते हैं तो दांतों में कई तरह की समस्याएं उत्पन्न होती हैं. इसमें सेंस्टिविटी एक प्रमुख समस्या है.

ये हैं सेंस्टिविटी के लक्षण

दांतों में दर्द: डॉ टंडन ने कहा कि अगर आपको खाने और ब्रश करने में दर्द महसूस हो रहा है तो ये सेंस्टिविटी के लक्षण हैं.

मीठा खाने: अगर आपको मीठे पदार्थ जैसे- आइसक्रीम, मिठाई, कैंडी और चॉकलेट खाने में अचानक ही दर्द महसूस होता है तो ये भी सेंस्टिविटी के लक्षण हैं.

ठंडा गर्म: अगर आप जब भी ठंडा या गरम पदार्थ खाते या पीते हैं तो आपके दांतों में झनझनाहट या दर्द की समस्या होती है तो ये भी सेंस्टिविटी के लक्षण हैं.

दांतों में इस तरह के लक्षण दिखते ही नजदीकी दंत रोग विशेषज्ञ से सलाह लें, ताकि सेंस्टिविटीके कारण होने वाले नुकसान को कम किया जा सके.

(NOTE: इस खबर में दी गई जानकारी तथ्यों पर आधारित है. ‘लोकल 18’ इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Tags: Health, Local18, Udham Singh Nagar News, Uttarakhand news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *