Senior Citizen Get 2000 Pension In Karnataka: कर्नाटक में बुजूर्गों को मिलेगी 2 हजार रुपए पेंशन! सीएम सिद्धारमैया बोले- सरकार करेगी विचार

Senior Citizen Get 2000 Pension In Karnataka: कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार अगले बजट में वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन में बढ़ोतरी के लिए विचार करेगी। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों को 2 हजार रुपए की पेंशन देने के लिए उनके कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। उन्होंने यह बात विभिन्न क्षेत्रों में पुरस्कार प्राप्त करने वाले वरिष्ठजनों को सम्मानित करते हुए कही। बता दें कि कर्नाटक में फिलहाल बुजूर्गों को प्रति माह 1 हजार रूपए की पेंशन मिल रही है।

बुजूर्गों के साथ सम्मानजनक व्यवहार जरूरी

सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि बुजूर्गों के साथ सम्मानजनक व्यवहार करना और जीवन मूल्यों को अपनाना ही सबसे बड़ा सम्मान है। उन्होंने कहा कि बुजूर्ग हमारे जीवन को सार्थक और बेहतर बना सकते हैं। बता दें कि सीएम सिद्धारमैया कर्नाटक के वित्त मंत्री भी है। सिद्धारमैया ने जुलाई 2023 में राज्य का बजट पेश किया था। हाल ही में प्रदेश की सत्ता में लौटी कांग्रेस ने पिछले साल की तुलना में इस साल के बजट में 62 हजार करोड़ रुपए की वृद्धि की। उन्होंने इस साल कुल 3 लाख 27 हजार 747 करोड़ रुपए का बजट पेश किया।

सीएम ने पेश किया था 7वां बजट

सीएम के रूप में सिद्धारमैया का यह 7वां बजट था। इससे पहले उन्होंने अपने पहले कार्यकाल में 6 बजट पेश किए थे। सीएम ने अपने बजट भाषण में कहा कि उनका बजट सभी 5 प्रमुख वादों को पूरा करता है जो उन्होंने चुनाव से पहले किए थे। उन्होंने कहा कि चुनाव से पूर्व किए वादों को पूरा करने के लिए सरकार ने बजट में कुल 35 हजार 410 करोड़ रुपए का प्रावधान किया।

बता दें कि 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा के लिए 10 मई को हुए चुनावों में कांग्रेस ने 135 सीटें हासिल की थी और भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। भाजपा को इस चुनाव में 66 सीटों पर विजय हासिल हुई थी वहीं जनता दल सेक्युलर ने 19 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *