Selfie with Leopard : तेंदुए की याददाश्त खो गयी, गांव वाले ले रहे थे सेल्फी

रिपोर्ट-मिथिलेश गुप्ता

इंदौर. देवास के जिस तेंदुए की तस्वीरें वायरल हुई थीं वो अपनी याददाश्त खो चुका है. इस तेंदुए के शांत व्यवहार के कारण गांव वालों ने उसे पकड़ लिया था और उसकी सवारी कर सेल्फी खींची थीं. अब पता चला है कि तेंदुआ बीमार है. वो न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर से पीड़ित है इसलिए अपने बारे में सब भूल चुका है. देहरादून के प्राणि विशेषज्ञों की टीम भी तेंदुए पर नजर रखे हुए है.

देवास के पीड़ित तेंदुए को इंदौर शिफ्ट कर दिया गया है. यहां के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में उसका इलाज किया जा रहा है. जबलपुर से वाइल्डलाइफ फॉरेंसिक टीम इंदौर आ रही है जो इसकी जांच करेगी. वो तेंदुए का ऑक्यूलर स्वैप, ओरल, ब्लड टेस्ट सहित विभिन्न जांच करेगी. रिपोर्ट आने के बाद तेंदुए की स्थिति होगी स्पष्ट हो सकेगी.

सब भूल चुका है तेंदुआ
इंदौर जू प्रभारी डॉ. उत्तम यादव ने जानकारी दी कि तेंदुआ न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर से पीड़ित है. इसलिए वो अपनी खुद की पहचान और व्यवहार सब भूल चुका है. अब जबलपुर से आ रही प्राणि विशेषज्ञों की टीम तेंदुए की जांच करेगी तब ही उसकी बीमारी का सही पता चल सकेगा.

ये भी पढ़ें- Selfie with leopard : देवी मंदिर के पास बकरी की तरह घूम रहा था तेंदुआ, किसी ने की सवारी तो किसी ने ली सेल्फी

तेंदुए की सेल्फी और सवारी
देवास के इकराला क्षेत्र की फोटो और वीडियो वायरल हुए थे. एक देवी मंदिर के पास तेंदुआ घूमते हुए आ गया था. लेकिन वो एकदम शांत और संयमित था. पहले तो गांव वाले उसे देखकर डरे लेकिन फिर उसके पास आ गए. तेंदुए की सवारी की और उसके साथ सेल्फी भी ली. खबर पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वो भी तेंदुए का ऐसा अजब व्यवहार देखकर हैरत में पड़ गयी और उसे रेस्क्यू कर इंदौर ले आयी थी.

Tags: Indore news, Leopard, Wildlife news in hindi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *