SDM निशा नापित ने बहन को बताई थी सच्चाई, बोली- बस मेरी जान…

डिंडोरी. मध्य प्रदेश की लेडी एसडीएम निशा नापित शर्मा हत्याकांड (SDM Nisha Napit Sharma Case) मामले में एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं. एसडीएम निशा की बहन नीलिमा नापित ने कई चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि निशा की हत्या उसके पति मनीष ने ही की है. वारदात को अंजाम देने के बाद बड़ी ही चालाकी से मनीष ने सबूत छिपाने की भी कोशिश की. इतना ही नहीं वारदात के दिन उसने घर की नौकरानी को भी निशा को परेशान नहीं करने की हिदायत दी थी. नीलिमा ने आरोप लगाया कि पति मनीष ने ही निशा के कपड़े धोए थे.

एसडीएम निशा की बहन नीलिमा नापित ने बताया कि मुझे काफी कॉल और मैसेज आ रहे थे. मुझे लगा कि अननोन नंबर है, नहीं पिक करना चाहिए कॉल. फिर जब मैंने कॉल पिक किया तो पता कि बहन निशा नहीं रही. बस कॉलर ने मुझे इतना बताया. फिर हम लोगों को बुलाया गया.

बहन ने एसडीएम निशा के पति पर ही जताया शक
एसडीएम निशा की बहन नीलिमा का कहना है कि मुझे शक है कि निशा के पति मनीष ने ही उसकी हत्या की है. दोनों की शादी 2020 में हुई थी. मनीष घर पर रेगुलर नहीं आता-जाता था. मनीष निशा को शारीरिक और मानसिक रूप से काफी प्रताड़ित करता था. उसे सिर्फ पैसा चाहिए था. वो ग्वालियर का रहने वाला है, बेरोजगार है. वो बस यही कहता था कि मुझे पैसे दो, मेरा नाम नॉमिनी में डालो. सर्विस बुक में नाम जोड़ने को कहता रहता था. वो निशा पर इसी बात को लेकर काफी प्रेशर डालता था.

ये भी पढ़ें: लड़की को घर से भगाया, शादी का दिखाया सपना, फिर कर दिया सौदा, दंग कर देगी धोखेबाज प्रेमी की करतूत 

एसडीएम निशा की बहन नीलिमा ने बताया कि हम लोगों ने निशा को काफी समझाया था. कहा था मनीष से दूर रहो, लेकिन निशा अपना घर तोड़ना नहीं चाहती थी. वो भी चाहती थी कि उसकी फैमिली ठीक से चले. मनीष दो दिन ठीक रहता था. इसके बाद वो फिर से लड़ाई झगड़े पर उतर आता था. वह यही पूछता था कितना पैसा है… पैसों का क्या करती है.. पैसे किसको देती है… पैसे कहां जमा करती है.. वो धमकी देता था, कहता था मुझे पता है पैसे कहां है… कहां जमा करती है.. मैं सब पता कर लूंगा.. कही कहता था मुझे पैसे दे.

नीलिमा ने बताया कि मंडला में निशा के साथ कुछ हुआ था. उसने बताया था कि मेरे जान निकलते निकलते बची आज. फिर उसका इलाज भी हुआ था. लेकिन उसने यह नहीं बताया था कि हुआ क्या था. वारदात के बाद घर पर देखा की बेडशीट धो दी गई थी. निशा ने जो कपड़े पहने थे वो वॉशिंग मशीन में मिले है. तकिया भी मशीन में ही था. साफ-साफ लग रहा है कि सबूत मिटाने की कोशिश की गई है. मनीष ने नौकरानी को भी कमरे में जाने नहीं दिया था. निशा को क्लीन करने के बाद ही मनीष उसे अस्पताल लेकर गया. उन्होंने कहा कि काफी परेशान होने के बाद निशा ने मंडला एसपी से भी इस मामले की शिकायत की थी. तब एसपी ने आपस में बात कर मामले को सुलझा लेने की सलाह दी थी. मनीष निशा पर झूठे आरोप लगा रहा है. उसे थोड़ी एलर्जी जरूर थी. मैं चाहती हूं इस मामले की सही जांच की जाए और अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा मिले.

Tags: Crime News, Madhya pradesh news, Mp news, SDM

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *